टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता संजीत बेदी का निधन, ''संजीवनी'' में निभाया था ओमी का किरदार
संजीत की पत्नी और पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री इस बात से सदमे में हैं।

संजीवनी में अपनी सकारात्मक और मासूम छवि बनाने वाले संजीत ब्रेन एलमेंट के कारण कोमा में थे।
इसे भी पढ़े. कट्टी-बट्टी में छह अलग-अलग लुक में नज़र आएंगी कंगना
संजीत की पत्नी और पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री, उनके दोस्त और फैन्स इस बात से सदमे में हैं।
इसके अलावा संजीत ने 'क्या होगा निम्मो', 'कसौटी जिंदगी की', 'थोड़ी सी जमीन, थोड़ा सा आसमान' और 'जाने क्या बात हुई' आदि सीरियलों में भी काम किया है। संजीत 27 मई से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। संजीत की मौत की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री, उनके दोस्त और प्रशंसक सदमे में हैं।
उनके दोस्त करनवीर बोहरा ने कहा, "वह करीब छह हफ्ते से कोमा में थे
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, संजीत बेदी की तस्वीरें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App