Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टोटल धमाल में पहली बार कॉमेडी को लार्ज कैनवस पर पेश किया हैः इंद्र कुमार

नब्बे के दशक में ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘राजा’, ‘इश्क’ जैसी बड़ी और सफल फिल्में देने के साथ ही डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘मस्ती’ और ‘धमाल’ की अपनी एक अलग ही सीरीज भी बनाई। ‘मस्ती’ के बाद ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और इसी तरह ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’ के बाद अब वह फिल्म ‘टोटल धमाल’ लेकर आए हैं। इस फिल्म की खासियतों और इससे जुड़े अनुभव रंगारंग से साझा कर रहे हैं डायरेक्टर इंद्र कुमार अपनी जुबानी।

टोटल धमाल में पहली बार कॉमेडी को लार्ज कैनवस पर पेश किया हैः इंद्र कुमार
X
नब्बे के दशक में ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘राजा’, ‘इश्क’ जैसी बड़ी और सफल फिल्में देने के साथ ही डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘मस्ती’ और ‘धमाल’ की अपनी एक अलग ही सीरीज भी बनाई। ‘मस्ती’ के बाद ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और इसी तरह ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’ के बाद अब वह फिल्म ‘टोटल धमाल’ लेकर आए हैं। इस फिल्म की खासियतों और इससे जुड़े अनुभव रंगारंग से साझा कर रहे हैं डायरेक्टर इंद्र कुमार अपनी जुबानी।

कॉमेडी में है एक्शन का डोज

फिल्म ‘टोटल धमाल’ में फिल्म ‘धमाल’ और ‘डबल धमाल’ से भी ज्यादा और जबर्दस्त धमाल दर्शकों को देखने को मिलेगा। पहली बार कॉमेडी को लार्ज कैनवस पर दर्शकों के सामने पेश किया है। भले यह एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन हमने इसकी शूटिंग एक बड़ी एक्शन फिल्म की तरह की है। जितने एक्शन सींस एक बड़ी एक्शन फिल्म में होते हैं, उससे भी ज्यादा एक्शन इस फिल्म में हैं। इसमें गाड़ियों के खाई में गिरने से लेकर हेलिकॉप्टर के फटने तक के सींस फिल्माए गए हैं। वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2018 में शुरू हुई थी और सितंबर तक बनकर पूरी भी हो गई, लेकिन बाकी समय स्पेशल इफेक्ट्स में लग गया, क्योंकि इसमें 90% सीन स्पेशल इफेक्ट्स से बनाए गए हैं।

टफ रहा जानवरों से एक्शन सीन करवाना

फिल्म में एक खास मकसद से इसके किरदारों को एक जू में पहुंचना होता है, इसलिए फिल्म में वाइल्ड एनिमल्स को भी दिखाया गया है। इसके पीछे मेरा मकसद ऑडियंस के साथ इस बार बच्चों को भी खुश करना था। लेकिन जंगली जानवरों के साथ एक्शन सीन करवाना मेरे लिए बहुत टफ रहा। इसकी ट्रेनिंग उन्हें 2-3 महीने पहले से ही दी जा रही थी।

और भी एक्टर्स को करना चाहता था शामिल

हालांकि इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे कई कलाकार हैं। इतने कलाकार ही सबको बहुत ज्यादा लग रहे हैं, लेकिन मैं तो और भी कलाकारों को इस फिल्म में कास्ट करना चाहता था, जैसे संजय दत्त को, लेकिन उनके पास डेट नहीं थी। इसके साथ ही आमिर खान ने भी कहा था कि वो भी कैमियो टाइप एक किरदार निभाना चाहते हैं, मगर बाद में उनके बिजी शेड्यूल के वजह से वो भी नहीं हो पाया।

मेरे लिए ईजी होता है मल्टीस्टारर फिल्म बनाना

मैंने कई मल्टीस्टारर फिल्में बनाई हैं, जिसे बनाना आसान नहीं होता है। लेकिन मैं हमेशा ओनेस्टी की पॉलिसी को अपनाता हूं, इसलिए मेरा काम आसान हो जाता है। मैं जो कहानी और डायलॉग्स एक्टर्स को फिल्म साइन करने से पहले सुनाता हूं, उसे शूटिंग तक बरकरार रखता हूं, उसे कभी बदलता नहीं। इससे एक्टर्स का भरोसा भी मुझ पर बरकरार रहता है और मेरे लिए मल्टी स्टारर फिल्म बनाना आसान हो जाता है। इसके साथ ही मैं प्रेम की भाषा में गहरा विश्वास रखता हूं। मैं प्यार, मोहब्बत से एक्टर्स से काम करवा लेता हूं। मुझे लगता है प्यार से सब कुछ मुमकिन है।

नए एक्टर्स के साथ काम करना चैलेंजिंग

एक मंझे हुए एक्टर के साथ काम करना मेरे लिए ज्यादा आसान होता है, जबकि नए कलाकारों के साथ कोई फिल्म बनाना मुश्किल होता है। अगर ‘टोटल धमाल’ की ही बात करूं तो मुझे ज्यादा कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी, कई बार ऐसा होता था कि एक्टर्स आपस में ही अपने सीन को डिस्कस कर लेते थे, किसे क्या बोलना है फिर कौन क्या कहेगा, जबकि नए लोगों को कैसे ट्रैक पर लाना है और कैसे अपना काम निकलवाना है, यह बहुत मुश्किल होता है, लेकिन इसे मैं एक चैलेंज की तरह लेता हूं। वैसे एक सच यह भी है कि नए और पुराने दोनों कलाकारों को साथ काम करने का अपना मजा और अनुभव होता है।

मेरी सफलता में तकदीर का बड़ा दखल रहा है

मैंने नब्बे के दशक में फिल्में बनाना शुरू किया था और आज भी मैं इस लाइन में एक्टिव हूं। उस दौर में कई और भी डायरेक्टर्स थे, मुझसे ज्यादा टैलेंटेड लोग भी थे। लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत बहुत बड़ी चीज होती है। मेरी भी फिल्में असफल रहीं, लेकिन मेरी समझ में यह बात जल्दी आ गई कि आने वाला दौर कॉमेडी फिल्मों का होगा और मैंने तुरंत कॉमेडी फिल्में बनाना शुरू कर दिया। लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि वक्त ही आपको बनाता है और वक्त ही मिटाता है। मेरे जीवन में मेरी तकदीर का बड़ा दखल रहा है, इसलिए मैं आज भी टिका हुआ हूं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story