टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, जानिए कितने करोड़ कमाए
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। टाइगर जिंदा है ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

सलमान खान और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी टाइगर जिंदा है हर रोज कमाई के नए रिकार्ड बना रही है। बुधवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को करीब 18 करोड़ की कमाई कर डाली है। सलमान की यह फिल्म विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर रही हैं।
#TigerZindaHai passes the crucial test on Tue: First working day *after* two big holidays on Sun and Mon [#Christmas]... Is ROCKING... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr. Total: ₹ 173.07 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2017
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
आपको बता दें कि सलमान की इस फिल्म ने भारत में 190 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हैं। वहीं विदेशों में इस फिल्म ने 60 करोड़ के आसपास बिजनेस किया हैं।
यानी सलमान और कैटरीना की इस फिल्म की कुल कमाई 250 करोड़ के आकड़े को पार चुकी है और उम्मीद है सलमान की यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
#TigerZindaHai takes a GIGANTIC START Overseas... Collects $ 8.55 mn [₹ 54.79 cr] in its extended opening weekend [till Monday, 25 Dec 2017]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2017
UAE-GCC: $ 3.375 mn
USA-Canada: $ 2.572 mn
UK: $ 781,000
RoW: $ 1.822 mn
Few cinemas yet to report.
आपको बता दें कि सलमान खान की पिछली फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन सलमान टाइगर जिंदा है के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी कर रहे हैं।
सलमान की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म एक था टाइगर सीक्वल है। टाइगर जिंदा हैं में सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ को लिया गया है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App