आमिर-अमिताभ की फिल्म ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' का बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा जलवा, जानिए फिल्म क्रिटिक्स का वर्डिक्ट
बहुचर्चित फिल्म ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। ट्रेलर में ही हमें दोनों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।

साल की बहुचर्चित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
देखा जाए तो आमिर और अमिताभ बच्चन ही दर्शकों की निगाहों में रहेंगे। ट्रेलर में ही हमें दोनों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। अगर ट्रेलर में ही एक्शन सीन्स की भरमार है तो हम कह सकते हैं कि पिक्चर अभी बाकी है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 1600 से 1700 के दशक के बीच अंग्रेजी हूकुमत द्रारा भारतीय लोगों के खिलाफ होने वाले दुर्वय्वहार के जवाब में एक गुट का अंग्रेजों के खिलाफ हो जाना है। यही फिल्म में दर्शकों के देखने को मिलेगा।
अमिताभ बच्चन एक ठग की भूमिका में दिखेंगे जिनका नाम खुदाबख्श है। साथ ही फातिमा भी लड़ाका हैं जो हमेशा अमिताभ के साख रहती हैं। अंग्रेज खुदाबख्श को मात देने देने के लिए सबसे बड़े ठग आमिर खान उर्फ मल्लाह को बोलते हैं।
लेकिन फिर आगे कहानी कैसे मुड़ती है। कैटरीना किसका साथ देती है। आमिर-अमिताभ कैसे अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध का बिगपल फूंकते हैं। इऩ सबका जवाब ढूंढने आपको सिनेमाघर ही जाना होगा।
#ThugsOfHindostan screen count...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 7, 2018
India: 5000
[Hindi + Tamil + Telugu]
Overseas: 2000
Worldwide total: 7000 screens
Note: More screens could be added during the course of the day.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Thugs of Hindostan Movie Review Thugs of Hindostan Film Review Thugs of Hindostan Review Amitabh Bachchan Katrina Kaif Aamir Khan Fatima Sana Shaikh TOH Review Thugs of Hindostan Release Thugs of Hindostan Movie Release Thugs of Hindostan Box Office ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आमिर खान अमिताभ बच्चन कैटरीना कैफ फातिमा सना शेख ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म समीक�