फिनाले में भी कम नहीं हुआ हौसला, इंडिया गॉट टैलेंट में शुभरीत कौर बनी रनरअप
इंडियाज गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिलाले के दौरान पहुंची माधुरी और जूही ने किया सबका मनोरंजन।

X
haribhoomi.comCreated On: 9 March 2014 12:00 AM GMT
मुंबई। शनिवार रात को हुए इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले में 4 फाइनलिस्ट में मोहाली की शुभरीत कौर भी थी। उन्होंने अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन किया लेकिन वे विनर नहीं बन सकी । वे फिनाले में तीसरे नंबर पर रहीं। जबकि इंदौर का 'रागिनी मक्कड़ एंड नादयोग' ग्रुप इस शो का विनर रहा। उन्हें पचास लाख रुपये कैश अवॉर्ड और ट्रॉफी दी गई।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए शुभरीत ने कहा कि आईजीटी के मंच पर टॉप 4 में पहुंचना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात है। इस शो के कारण पंजाब के लोगों को मुझपर गर्व है। वे शान से कहते हैं कि हमारे पंजाब की बेटी ने इस मंच पर अपना नाम रोशन किया है। बीट ग्रेकर फर्स्ट रनरअप के रूप में पहले स्थान पर रहा। शो की जूरी में माधुरी दिक्षित, जूही चावला, करण जौहर, मल्लिका अरोड़ा और किरण खेर शामिल थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में देखिए इंडिया गॉट टैलेंट की अन्य तस्वीरें -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story