कपिल शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत, कॉमेेडी शो में उड़ाते हैं नर्सों का मजाक
नर्सों का कहना है कि हमारा प्रोफेशन बेहद पवित्र है और इस तरह से दिखाए जाने पर उनकी छवि को चोट पहुंचती है।

X
नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का विवादों से चोली दामन का साथ है। हाल ही में उनके साथ एक नया विवाद जुड़ता नजर आ रहा है।
पंजाब के बाद दिल्ली में भी उनके खिलाफ नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायत ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्स फेडरेशन ने नर्सों का मजाक उड़ाने और उन्हें गलत ढंग से पेश करने के मामले में दर्ज करवाई गई है।
नर्स फेडरेशन ने कपिल शर्मा को शो से नर्स के मजाक वाला हिस्सा हटाने व माफी मांगने की मांग की है। इसके अलावा फेडरेशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से भी इस मामले की शिकायत की है।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने अपने शो में नर्सो को लेकर शो बनाया है। इसमें नर्सों को छोटे-छोटे कपड़ों में किस वगैरह करते दिखाया गया था।
नर्सों का कहना है कि हमारा प्रोफेशन बेहद पवित्र है और इस तरह से दिखाए जाने पर उनकी छवि को चोट पहुंचती है। इस को लेकर पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से नर्सों ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story