Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Honey Singh के 'Saiyaan Ji' गाने पर इस Youtuber ने दी नुसरत भरूचा को कड़ी टक्कर, ट्रेंड हो रहा वीडियो

Yo Yo Honey Singh Neha Kakkar Song Saiyaan Ji: यूट्यूबर सोनाली भदौरिया ने 'सईयां जी' गाने पर बेहद शानदार डांस किया। ये वीडियो अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

Honey Singh के Saiyaan Ji गाने पर इस Youtuber ने दी नुसरत भरूचा को कड़ी टक्कर, ट्रेंड हो रहा वीडियो
X

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया गाना 'सईयां जी' (Saiyaan Ji) यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में अभी तक बना हुआ है। ये गाना 27 जनवरी को रिलीज हुआ। इस गाने का खुमार लोगों के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है। गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। गाने के लिरिक्स लोगों को काफी अच्छे पसंद आ रहे है, वहीं, वीडियो में नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) अपनी कातिल अदा से लोगों का दिल जीत रही है। इस गाने को लोगों ने शादी-पार्टीज के लिए अपने प्लेलिस्ट में ऐड कर लिया है।

हनी सिंह (Honey Singh) के इस गाने पर कई यूट्यूबर्स अपनी डांस वीडियोज बनाकर शेयर कर रहे है। इनमें से एक है यूट्यूबर सोनाली भदौरिया है। 'सईयां जी' गाने पर सोनाली बेहद शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है। सोनाली का यूट्यूब पर 'लिव टू डांस विद सोनाली' नाम से चैनल है। इस डांस वीडियो को उन्होंने अपने चैनल पर शेयर किया है, जो अब ट्रेंड कर रहा है। गाने की बीट पर उनका हर एक डांस स्टेप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को लोग काफी देख रहे है।

'सईयां जी' गाना टी-सीरीज के बैनर तले तैयार किया गया था। इस गाने में सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हनी सिंह ने मिलकर गाया। आपको बता दें कि इससे पहले जब इस गाने का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसे भी लोगों ने खूब प्यार दिया। इस गाने के पहले यो यो हनी सिंह का 'फर्स्ट किस' और 'जिंगल बेल' सॉन्ग भी लोगों के बीच काफी हिट रहा। वहीं नुसरत भरुचा के बात करें तो वो पिछली बार फिल्म 'छलांग' (Chhalang) में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव और जीशान अयूब के साथ काम किया था।

और पढ़ें
Next Story