कवच महाशिवरात्रि को लेकर अभिनेता विन राणा ने कही ये बड़ी बात
कलर्स टीवी के शो 'कवच महाशिवरात्रि' को लेकर अभिनेता विन राणा ने कहा कि दिल्ली से मेरा गहरा नाता है। इस शो में कपिल का रोल निभाने वाले विन राणा ने कहा कि कवच महाशिवरात्रि को पॉपुलर बनाने के लिए आप सब का धन्यवाद।

कलर्स टीवी के शो 'कवच महाशिवरात्रि' को लेकर अभिनेता विन राणा ने कहा कि दिल्ली से मेरा गहरा नाता है। इस शो में कपिल का रोल निभाने वाले विन राणा ने कहा कि कवच महाशिवरात्रि को पॉपुलर बनाने के लिए आप सब का धन्यवाद।
बता दें कि इस शो की अभिनेत्री संध्या (दीपिका सिंह) की एक रहस्यपूर्ण महाशिवरात्रि की रात को एक नया मोड़ दे रही है। हालिया ट्रैक में, कपिल संध्या के जीवन में कहर ढाने के मकसद से अंगद के शरीर में प्रवेश करता है।
अंगद के पास होने से कपिल एक बड़ी हलचल पैदा कर देता है क्योंकि वह हर किसी को मारकर बदला लेता है, जिसका संध्या को उसके इरादों का पता चल जाता है।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को अपना ऑफिस जलते हुए अंगद के रूप में देखेंगे। अंगद के अजीब व्यवहार से हैरान, संध्या को पता चलता है कि अंगद के साथ कुछ गड़बड़ है, इसलिए वह उसे सांत्वना देने की कोशिश करती है।
लेकिन अंगद पूरी तरह से अलग तरीके से प्रतिक्रिया देता है जो संध्या को संदेह में डाल देता है, जिससे उसका कारण जानने के लिए उत्सुक हो जाती है। क्या संध्या इस रहस्य को सुलझा पाएगी? अधिक जानने के लिए देखते रहें, कवच महाशिवरात्रि
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App