'राखी' को लेकर PETA और मालिनी अवस्थी के बीच जंग, ट्वीट के जरिए किया जा रहा हमला
'राखी' को लेकर PETA और मालिनी अवस्थी के बीच सोशल मीडिया पर जंग साफ देखने को मिल रही है। ट्वीट के जरिए दोनों एक दूसरे पर जवाब के आड़ में हमला कर रहे है।

इस साल 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर राखी का खास महत्व होता है और इसी राखी को लेकर जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' और भोजुपरी सिंगर मालिनी अवस्थी सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई। दरअसल, पेटा ने रक्षाबंधन त्योहार पर 'लेदर फ्री कैंपेन' चलाने को लेकर एक ट्वीट किया। जिसे देख मालिनी अवस्थी भड़क गई और उनके कैंपेन को बेकार करार दिया।
दरअसल, पेटा (PETA) ने एक ट्वीट शेयर किया। इस ट्वीट में लिखा- 'इस रक्षाबंधन गायों की भी हिफाजत करें', इस ट्वीट में उन्होंने कई हैशटैग का इस्तेमाल भी किया, जैसे- #GoleatherFree #NotOursToWear #RakshaBandhan... ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। इस ट्वीट पर जब मालिनी अवस्थी की नजर पड़ी तो वो भड़क गई और जवाब के तौर पर एक ट्वीट किया। मालिनी अवस्थी ने लिखा- 'ये बेतुका है! कभी लेदर की बनी राखी के बारे में नहीं सुना आपका कैंपेन बेहद अजीब है'
Rakshabandhan is a hindu festival & for practising Hindus, Cow is abode of Gods & Goddesses.Preaching about Leather Rakhis, which is not even a cultural reality in India is @PetaIndia 's propaganda. Invest instead in protesting against festivals which celebrate deaths of animals https://t.co/YfFZlMD9c1
— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) July 17, 2020
यहां से ट्वीटर वॉर शुरू हो गया। मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) के इस ट्वीट पर पेटा ने भी पलटकर जवाब दिया और लिखा- 'हमने ऐसा नहीं कहा था। इस बात से तो आप भी असहमत नहीं हैं कि रक्षा बंधन जैसे शुभ दिन पर हम गायों को भी सुरक्षा प्रदान करें जो कि चमड़ी के अंदर बसी हमारी बहनें हैं, जिनके जीवन की सुरक्षा के लिए लेदर-फ्री होने का हम प्रण लें', पेटा के इस पलटवार जवाब पर मालिनी ने उन्हें दोबारा जवाब दिया और ट्वीटर पर लिखा- 'रक्षाबंधन एक हिंदू त्योहार है और हिंदुओं के लिए गाय, भगवान का रुप है। ऐसे में लेदर राखी के बारे बात करना पेटा का प्रोपागेंडा है'