'साथ निभाना साथिया' की इस एक्ट्रेस के पास नहीं हैं पैसे, राखी बेचकर कर रही गुजारा
'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस को कोरोना के वजह की आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। जिसके चलते ये एक्ट्रेस राखी बेचकर अपना गुजारा करने के लिए मजबूर है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का असर सभी के बिजनेस पर पड़ा है। एंटरटनमेंट इंडस्ट्री पर भी इसका असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान कई टीवी सेलेब्रिटीज को आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) की एक एक्ट्रेस को भी आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। इस एक्ट्रेस की हालत इतनी खराब है कि उन्हें राखी बनाकर बाजारों में बेचना पड़ रहा है। इस एक्ट्रेस का नाम है 'वंदना विठलानी'
वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) आर्थिक तंगी के कारण राखी बनाकर बेचने को मजबूर हैं। एक्ट्रेस वंदना का कहना है कि बकाया पैसे ना मिलने और इस नो वर्क फेज ने उन्हें यह काम करने पर मजबूर किया है, इससे कमाई भले ही कम हो रही हो, लेकिन हो तो रही है। उन्होंने कहा कि 'मैंने मई से लेकर अक्टबूर 2019 तक शूटिंग की थी, लेकिन पेमेंट सिर्फ मई तक का मिला है। मेरे बकाया पैसों का आंकड़ा लाखों में पहुंच चुका है। एक साल से ज्यादा बिना पेमेंट मिले हो गया है और मेरी सारी सेविंग भी खत्म हो गई है। मुझे नवंबर 2019 में 'मुस्कान' में एक रोल मिला था, लेकिन वो शो दो महीनों में ही बंद हो गया। मुझे उस शो का पेमेंट मिला था, लेकिन वो कब तक चलता?'
वंदना विठालानी ने बताया कि मैंने राखी बनाना और उन्हें ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है, ताकि मैं खुद को बिजी रख सकूं और थोड़ा पैसे कमा सकूं। वैसे कमाई ज्यादा नहीं है, लेकिन इस वक्त जो भी हो रही है वो ही अच्छी है। आपको बता दें कि वंदना विठालानी के पति थियेटर आर्टिस्ट हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह उनके पास भी काम नहीं है। वंदना विठालानी ने जनवरी में शो के लिए ऑडिशंस दिया था, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।