Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टीवी सीरियल में बहू का अभिनय करने वाली एक्ट्रेस ने पोस्ट की बिकिनी फोटो, कैप्शन भी दिया जबरदस्त

लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव टीवी एक्ट्रेस, पुराने दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया फोटो

टीवी सीरियल में बहू का अभिनय करने वाली एक्ट्रेस ने पोस्ट की बिकिनी फोटो, कैप्शन भी दिया जबरदस्त
X

कोरोना संक्रमण के चलते देश में पिछले दो माह से जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अब हर कोई जल्द से जल्द हालातों को सही करने की गुहार लगा रहा है। इसमें चाहे फिर कोई आम हो या (Actor-Actress) अभिनेता-अभिनेत्री। इसका वजह कोरोना के चलते सभी का घरों में कैद होकर बोर हो जाना है। इसबीच बॉलीवुड से लेकर (Tv Celebrities) टीवी सेलेब्रिटीज ज्यादा अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर एक्टिव हैं। वहीं अपने फैंस के बीच रहने के लिए कोई अपनी (Video Share) वीडियो शेयर कर रहा है तो फोटो। इन्हीं में टीवी पर बहू का किरदार करने वाले एक्ट्रेस हिना खान ने बिकिनी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने इस पर एक कैप्शन भी लिखा है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के फैंस भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल, टीवी सीरियल से लेकर बिग बॉस में रही हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ पुरानी (Hina Khan Bikini Photo's) बिकिनी फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में वह बहुत ही बोल्ड दिख रही हैं। हिना खान ने इस बिकिनी में तीन से चार फोटो शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसमें एक कैप्शन भी दिया है। जिसकी चर्चा उनके फैंस के बीच खूब हो रही है। अपनी पुरानी फोटो को शेयर करते हुए हिना कपूर ने कैप्शन में लिखा कि 'मुझे चिल करने का मेरा लाइसेंस वापस चाहिए'। इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने हैश टैग #BeachLove #ThrowBack भी लिखा है। उनके इन फोटो को शेयर करने से साफ है कि वह अपने पुराने आउटिंग को खूब मिस कर रही हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें भी घर में कैद रहना पड रहा है।

View this post on Instagram

I need my licence to chill BACCCCKKKKKKK #BeachLove #ThrowBack

A post shared by HK (@realhinakhan) on

इन फोटो के अलावा भी हिना कपूर अपने (Instagram Account) इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सराइज फोटो और वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं। उनके फैंस ने उनकी कई वीडियो को लाइक और शेयर किया है। ज्यादातर सेलेब्रिटीज इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसकी वजह वह लॉकडाउन के बीच भी अपने फैंस से कनेक्ट है। इनमें हिना खान से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी भी शामिल हैं।

और पढ़ें
Next Story