कविताएं लिखने के बेहद शौकीन थे समीर शर्मा, दिल को छू जाएंगे हर एक शब्द
समीर शर्मा के मौत ने सभी को जोर का झटका दिया है। समीर शर्मा खुशमिजाज दिल के थे। उन्हें कविताएं लिखना बेहद पसंद था। वो अपनी कविताओं को इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते थे।

टीवी और बॉलीवुड एक्टर समीर शर्मा के मौत के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में है। उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। समीर शर्मा का शव उनके घर के किचन के पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने 'एक्सिंडेंटल डेथ' रिपोर्ट दर्ज की है। समीर ने 'हंसी तो फंसी' और 'इत्तेफाक' जैसी शानदार फिल्मों में दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। समीर शर्मा ने कई टीवी शोज और सीरियल्स में भी काम किया। 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'वो रहने वाली महलों की', 'गीत हुई सबसे पराई', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'ज्योति' जैसे सुपरहिट सीरियल्स में उन्होंने शानदार काम किया।
समीर को कविताएं लिखने का बहुत शौक था, अक्सर वो अपनी लिखी हुई कविताएं इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे। उनकी कविताएं बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली होती थी। तो आइये आप भी पढ़िए उनके शानदार कविताएं,
कविता- 'तेरे जाने पर नींद भी चली जाती है मेरी'
कविता- 'कैसी आब ओ हवा, हर सांस में तबाह'
कविता- 'मायूसी के समंदर में तैरना आ गया'
कविता- 'कुछ तो खो गया है मेरा यहां पे'
View this post on InstagramA part of me.... With English translation.
A post shared by Samir Sharma (@samir5d) on
कविता- 'नए प्यार की पहली बूंद टपकने लगी है'