ट्विस्ट और ड्रामे से लोगों की पसंद बने ये 7 सीरियल, एपिसोड्स पहुंचे 3 हजार के पार
Television News टीवी सीरियल हर किसी को पसंद होते है। किसी शो की कहानी इतनी जबरदस्त होती है, कि लोगों को डिमांड बढ़ने लगती है और प्रोड्यूसर को एपिसोड्स बढ़ाने पड़ते है। कुछ ऐसे ही है ये 7 सीरियल...

छोटे पर्दे की शो मानों जिंदगी का हिस्सा बन जाते हो। शो में ड्रामा और इमोशनल सीन दर्शकों को भावुक कर देते है। सीरियल में जिस तरह ट्विस्ट आता है, यही दर्शकों का मनोरंजन करते है। ये सीरियल लोगों को इतना पसंद आते है कि शो के डायरेक्टर चलिए, हम आपको बताते है कि कौन सा सीरियल दर्शकों को ज्यादा पसंद आया, जिसके चलते सीरियल के एपिसोड्स को बढ़ाना पड़ा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
View this post on InstagramA post shared by kaira.yrkkh.forever (@kaira.yrkkh.forever) on
इस सीरियल ने अपने 3000 एपिसोड्स पूरे कर लिए है। ये सीरियल साल 2009 में शुरू हुआ था। इस सीरियल को अब 10 साल हो गए है।
पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta)
View this post on Instagram#PavitraRishta #Reunion @lokhandeankita 's home
A post shared by PavitraRishta (@sacredties) on
पवित्र रिश्ता सीरियल को भी लोगों से भरपूर प्यार मिला। ये सीरियल 5 साल से ज्यादा समय तक चला। इसमें सुशांत सिंह ने मानव का किरदार निभाया और अंकिता लोखंडे ने अर्चना का रोल निभाया था। पवित्र रिश्ता ने भी अपने एपिसोड्स एक हजार से ज्यादा किए। इस शो की शुरुआत 2009 में खत्म 2014 को हुआ था।
सावधान इंडिया (Savdhaan India)
ये शो किडनैपिंग, मर्डर, लूट, रेप जैसे अपराधों की रियल कहानियों पर आधारित है। ये शो 2012 से लेकर 2017 तक पहले लाइफ ओके पर शुरु हुआ और अब स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा है। इस शो का मकसद अपराधों से निपटने के लिए लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना है। अपने पॉजीटिव मकसद की वजह से ये शो लोगों की पसंदीदा लिस्ट में से एक है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
View this post on InstagramA post shared by બબુચક जेठियो (@babuchakjetho) on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल सालों से लोगों का फेवरेट बनता आ रहा है। गोकुलधाम सोसाइटी और उसमें रहने वाले लोगों की कहानी लोगों को खूब भाती है। इस शो की शुरुआत 2008 में हुई थी और ये पिछले 11 सालों से टीवी पर चल रहा है। इसके लगभग 2800 एपिसोड पूरे हो चुके हैं।
बालिका वधु (Balika Vadhu)
आनंदी और जगिया की ये कहानी 2245 एपिसोड्स तक पहुंची थी। इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और ये साल 2016 तक चला था। ये शो पुरानी परंपरा बाल विवाह पर आधारित रहा।
साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)
View this post on InstagramA post shared by Imran Ali (immi) (@devoleena.nazim.devna.gohem) on
गोपी बहू और कोकिला बेन के रिश्ता लोगों के दिल को छू गया। ये सीरियल साल 2010 में शुरू हुआ था और इसके 2,184 एपिसोड हुए थे। ये शो 7 साल तक जनता का फेवरेट बना रहा था। ये शो 2010 में शुरु हुआ और 2017 तक चला।
ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka)
View this post on InstagramA post shared by ABISINDAR (@sasural_simar_kabysyndar) on
रश्मि शर्मा टेलीफिल्मस लि. का शो 'ससुराल सिमर का' ने हर घर अपनी पहचान बनाई। ये शो पहली बार 25 अप्रैल 2011 में प्रसारित किया गया था। इस शो में दीपिका कक्कड़ ने सिमर और अविका गोर ने रोली का किरदार निभाया। दोनों ने बहन बनकर दर्शकों का दिल छू लिया। ये शो 7 साल चला और 2018 में खत्म हो गया। इस शो ने 2,063 एपिसोड्स पूरे किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App