Super Dancer 4: जब आलिया भट्ट को कपूर फैमिली में गिनने की हुई बात तो करिश्मा कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोनी टीवी का डांस रिएलिटी शो इस बार खबरों में हैं। शो में इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की जगह करिश्मा कपूर इसे जज कर रही हैं। हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शो के दौरान जब डायरेक्टर अनुराग बसु ने करिश्मा से आलिया को कपूर फैमिली में काउंट करने के लिए कहा तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं बचे और वह सिर्फ मुस्कुरा कर रह गयी।

सोनी टीवी का डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) इस बार खबरों में हैं। शो में इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जगह करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) इसे जज कर रही हैं। हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बारें में बातें करने लगे हैं। शो के दौरान जब डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) ने करिश्मा से आलिया को कपूर फैमिली में काउंट करने के लिए कहा तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं बचा और वह सिर्फ मुस्कुरा कर रह गयी।
हाल ही में शो से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है, एक यंग कंटेस्टेंट करिश्मा से पूछता है, "आपके परिवार में कितने एक्टर्स है।" जिस पर करिश्मा जवाब देती है, "इतने सारे! मेरे परदादा, पृथ्वीराज कपूर; फिर मेरे दादा राज कपूर; शम्मी कपूर, शशि कपूर; फिर उनकी पत्नियाँ, गीता बाली, जेनिफर आंटी; प्रेम नाथ जी, राजेंद्र नाथ जी; फिर मेरे पिताजी, चिंटू अंकल, चिम्पू अंकल; मेरी माँ, फिर मैं, फिर करीना, और रणबीर; आपको और चाहिए? अरमान, आधार, और अब ज़हान।" रणबीर के साथ बर्फी और जग्गा जासूस में काम कर चुके अनुराग बसु ने जब आलिया भट्ट को भी इसमें शामिल करने का सुझाव दिया, तो करिश्मा मुस्कुराती है और अपने एक्शन्स से मुंह पर ज़िप लगाती दिखायी देती है। वहीं शो की तीसरी जज गीता कपूर इस बात पर हंसने लग जाती हैं।
आपको बता दें कि करिश्मा कपूर के कज़िन ब्रदर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तो उनके फैंस दोनो की शादी की न्यूज़ का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अपने एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा भी था कि अगर यह महामारी नहीं आयी होती तो वह पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके होते। रणबीर ने कहा, "मैं कुछ भी कह कर इसका मजाक नहीं बनाना चाहता। मैं अपने जीवन में बहुत जल्द इस गोल को टिक मार्क करना चाहता हूं।" जब दोनों के परिवार नए साल के वीकेंड पर एक साथ जोधपुर गए थे तब फैंस को यकीन हो गया था की वह शादी करने वालें हैं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। कपल ने एक साथ मुंबई में एक प्रॉपर्टी भी खरीदी है, जिसे देखकर दोनो की शादी के कयास और भी गहरे होते जा रहें हैं।