Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Shoaib Ibrahim और Dipika Kakkar ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा, इस वजह से लगाए 3 महीने

टीवी कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (dipika Kakkar) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने बेटे रुहान (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar son) का चेहरा सबको दिखा दिया है।

Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar share their son Ruhaan face for first time
X

अपने बेटे के साथ शोएब और दीपिका। 

Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar share son Ruhaan face for first time: टीवी कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (dipika Kakkar) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने बेटे रुहान (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar son) का चेहरा सबको दिखा दिया है। रुहान के तीन महीने का होने पर शोएब और दीपिका ने पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

जैसा कि तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रुहान कैमरे की तरफ देख रहे हैं और शोएब और दीपिका कक्कड़ उन्हें किस करते हुए रहे हैं। तीनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहना है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आप सभी के लिए हमारे रुहान का परिचय। अपनी दुआओं में शामिल रखिएगा। यह ब्लॉग मेरे यूट्यूब चैनल पर लाइव है। रुहान को देखने के बाद शोएब और दीपिका के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शोएब ने एक वीडियो में ये भी बताया कि रुहान का चेहरा दिखाने के लिए तीन महीने तक इंतजार क्यों किया किया। एक्टर ने कहा कि उनके परिवार के बुजुर्गों ने ऐसा करने के लिए कहा था।

बता दें कि दीपिका ने 21 जून को रुहान को जन्म दिया था। हालाकि, वह समय से पहले पैदा हुआ था और उसके जन्म के बाद से डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। जैसे ही रुहान एक महीने का हुआ तो उसके माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने में लिखा था- 'रुहान को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद"


टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में एक साथ नजर आए थे शोएब और दीपिका

बता दें कि शोएब और दीपिका फेमस टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में एक साथ काम करने किया था। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में शादी कर ली थी। एक्ट्रेस दीपिका ने जनवरी 2023 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav ने किया खुलासा, Bigg Boss OTT 2 मेकर्स ने अभी तक नहीं दिए 25 लाख

और पढ़ें
Next Story