Youtube पर माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच छिड़ी जंग, हथियार बने Latest Songs
Shehnaaz Gill And Mahira Sharma: माहिरा और शहनाज के बीच पॉपुलैरिटी को लेकर हमेशा से लड़ाई देखने को मिली। ये लड़ाई अब भी जारी है। यूट्यूब पर दोनों अपने लेटेस्टे सॉन्ग्स के जरिए लोकप्रियता की जंग लड़ रहे है।

'बिग बॉस 13' की दो खूबसूरत हसिनाएं माहिरा शर्मा और शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शो में दोनों के बीच शुरुआत में तो काफी लड़ाईयां हुई, लेकिन बाद में कुछ वक्त तक दोस्ती भी नजर आई, लेकिन फिर से अनबन भी देखने को मिली। माहिरा और शहनाज के बीच पॉपुलैरिटी को लेकर हमेशा से लड़ाई देखने को मिली। ये लड़ाई अब भी जारी है। यूट्यूब पर दोनों अपने लेटेस्टे सॉन्ग्स के जरिए लोकप्रियता की जंग लड़ रहे है।
आपको बता दें कि महिरा शर्मा और शहनाज गिल के लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हुए है। पहले बात करते है माहिरा शर्मा की, तो माहिरा शर्मा का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम 'मैक्सिको कोका' है। गाने में माहिरा शर्मा के बोल्ड लुक्स को देखने को मिल रहे है। गाने में करण औजला और माहिरा शर्मा की जोड़ी देखने को मिल रही है। ये गाना खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है।
वहीं अब बात करें अगर शहनाज गिल तो, हाल ही में शहनाज गिल का मशहूर रैपर बादशाह के संग एक नया सॉन्ग 'फ्लाई' रिलीज हुआ है। गाने में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही है। शहनाज कश्मीर की बर्फीली वादियों के बीच हर बीट पर बादशाह के साथ थिरकती नजर आ रही है। इस गाने में शहनाज वेस्टर्न विंचर गेटअप के साथ कश्मीरी गेटअप में भी नजर आ रही है। इस गाने के वीडियो में बादशाह, शहनाज के साथ ऊचान अमित नजर आ रहे है।