Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sapna Choudhary Ke Gane: प्रोफेसर बनीं सपना चौधरी हिंदुस्तान में लागू करवाएगी 'तालिबान का कानून', लुक्स से चुरा लेगी दिल

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी का एक नया गाना जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना चौधरी के लुक्स को देख एक्टर ने कहा- 'हिंदुस्तान में लागू करवाएगी तालिबान का कानून'

Sapna Choudhary Ke Gane: प्रोफेसर बनीं सपना चौधरी हिंदुस्तान में लागू करवाएगी तालिबान का कानून, लुक्स से चुरा लेगी दिल
X
सपना चौधरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के गाने हमेशा ही यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं। सपना के गाने रिलीज होते ही धूम मचाने लगते हैं। सपना चौधरी के फैंस हमेशा उनके नए गानों का इंतजार में रहते है। 5 अगस्त का रिलीज हुआ उनका नया गाना 'तालिबान का कानून' (Talibaan Ka Kanoon Song) यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट से हटने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचाना शुरू कर दिया। इस गाने को लोग जमकर प्यार दे रहे है।

हरियाणवी गाना (Sapna Choudhary Ke Gane) 'तालिबान का कानून' में सपना चौधरी कॉलेज की प्रोफेसर के रूप में नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। गाना सपना चौधरी और बिंदर दनोदा पर फिल्माया गया है। गाने को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। सिर्फ पांच दिनों में 21 लाख का आंकड़ा पार कर जाना लोगों को हैरान कर रहा है। इस गाने के रिलीज होने की जानकारी खुद सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। सपना चौधरी ने लिखा- 'आपका इंतजार खत्म हो चुका है और हरियाणवी सॉन्ग 'तालिबान' का भरपूर लुत्फ उठाएं।'

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस गाने को हरियाणवी सिंगर अमित ढुल (Amit Dhull) ने गाया है। वहीं म्यूजिक डी चंदू ने दिया है जबकि गाने के बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं। इस गाने को डायरेक्ट अमीत चौधरी ने किया है। इस सॉन्ग को फैंस ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को सपना चौधरी का हरियाणवी गाना 'जलेबी' रिलीज हुआ था। इस गाने को मशहूर सिंगर राजू पंजाबी और मीनाक्षी पंचाली ने गाया था। ये गाना भी लोगों को काफी पसंद आया।

और पढ़ें
Next Story