Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी का 'चेतक' डांस वायरल, व्यूज 3 करोड़ के पार
सपना चौधरी का हरियाणवी गाने 'यार तेरा चेतक पर चाले' पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में सपना के हर डांस मूव्स गाने की म्यूजिक के साथ बेहद जबरदस्त लग रहे है।

सपना चौधरी हरियाणा की क्वीन कही जाती है। उनका यूनिक डांस स्टाइल ही उनकी पहचान को बेहद अलग बनाता है। उनकी लोकप्रियता इस कदर है, कि देश के कोने-कोने से सपना चौधरी को स्टेज परफॉर्में के ऑफर आते है। सपना चौधरी जब स्टेज परफॉर्मेंस देती है, तो उनके डांस को देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट जाती है। लोगों के उनका अंदाज बेहद पसंद आता है। सपना चौधरी का इन दिनों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke Gane) जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी जिस हरियाणवी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है, उस गाने का नाम 'यार तेरा चेतक पर चाले' है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। वीडियो में सपना के हर डांस मूव्स गाने की म्यूजिक के साथ बेहद जबरदस्त लग रहे है। उनके डांस को देख लोग खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पा रहे है। वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है।
बात करें अगर वीडियो में सपना चौधरी के लुक्स की तो, सपना चौधरी ग्रीन सूट-सलवार में नजर आ रही है। इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट्स यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी। सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी। उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी है।