Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी का 2 साल पुराना वीडियो कर रहा ट्रेंड, साड़ी में डांस करती नजर आई देसी क्वीन
सपना चौधरी का हरियाणवी गाने 'लाहौर में भी चले से रे तेरे चर्चे' पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में सपना के हर डांस मूव्स गाने की म्यूजिक के साथ बेहद जबरदस्त लग रहे है।

डांस की क्वीन सपना चौधरी मां बनने को लेकर काफी चर्चाओं में है। सपना चौधरी की इस गुडन्यूज ने फैंस को भी खुश कर दिया है। हर कोई उन्हें बधाईयां दे रहा है। सपना का अंदाज बिल्कुल हटकर है। जब भी सपना स्टेज पर आती है तो अपने अदाओं से आग लगदा देती है। उनके डांस मूव्स लोगों को दिवाना बना देती है। सपना की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनकी वीडियो शेयरिंग के साथ ही चुटकी में वायरल हो जाते है। इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke Gane) का ये पुराने बेशक पुराना हो, लेकिन यूटयूब पर आज भी काफी सर्च की जाती है। वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'लाहौर में भी चले से रे तेरे चर्चे' पर डांस करती दिखाई दे रही है। ये वीडियो 2 साल पुराना है। वीडियो में सपना जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही है। सपना चौधरी की पहचान उनके डांस है। इस वीडियो को अब तक 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी। सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी। उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी है।