Sapna Choudhary Ke Gane: 'इंग्लिश मीडियम' गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस उड़ा देगा आपके होश
Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना 'इंग्लिश मीडियम' गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज बच्चा-बच्चा जानता है। सपना चौधरी मां बन चुकीं है। उन्होंने क्यूट बेटे को जन्म दिया है। जिसकी वजह से वो अभी आराम कर रही है। ऐसे में फैंस उनकी स्टेज परफॉर्मेंस को काफी याद कर रहे है। सपना चौधरी ने अपने डांस से एक अहम पहचान बनाई है। लोग उनके डांस के दिवाने है। उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज को लोग आज भी खूब देखा जा रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ऐसे ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद दर्शक खुद नाचने को मजबूर हो गए है। वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी सुपरहिट हरियाणवी गाना 'इंग्लिश मीडियम' (English Medium) पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे है। सपना चौधरी का धमाकेदार डांस ने लोगों को अपना फैन बना दिया है। सपना चौधरी का शानदार देसी डांस देखने आए लोगों के होश उड़ गए।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke Gane) के लुक की बात करें तो सपना ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। गाने में सपना चौधरी के डांसिंग स्टेप्स बेहद कमाल के है। सपना चौधरी को असली पहचान 'बिग बॉस' के बाद मिली। बिग बॉस में उन्होंने शानदार पारी खेली और जमकर धमाल मचाया। हालांकि वो शो में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। शो से बाहर आने के बाद उन्हें कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स मिले।