Sapna Choudhary Ke Gane: कमरिया के साथ लहराई नागिन सी चोटी, झूमको ने चूमे सपना चौधरी के गाल
Sapna Choudhary Ke Gane: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी 'दारोगा जी' (Daroga Ji ) हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो काफी धमाकेदार है।

सपना चौधरी सोशल मीडिया की स्टार कही जाती है। उनका हरियाणवी डांस लोगों के मन को सीधा छू लेता है। उनके ठुमके पर तो लाखों के दिल धड़क उठते है। उनके म्यूजिक वीडियो हो या फिर डांस वीडियो... सोशल मीडिया पर छाए ही रहते है। सपना चौधरी के पुराने डांस वीडियोज आज भी यूट्यूब पर जमकर सर्च किए जाते है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये डांस वीडियो बेशक पुराना है, लेकिन इस डांस वीडियो को देखना लोग आज भी पसंद कर रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी ' दारोगा जी' हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो काफी धमाकेदार है। वीडियो में सपना चौधरी पिंक सूट में नजर आ रही है। उनका ये लुक काफी शानदार लग रहा है। वीडियो की शुरुआत सपना के दमदार ठुमकों से होती है। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए स्टेज शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सपना चौधरी के स्टेज पर पहुंचते ही तालियां की गड़गड़ाहट से पूरा शो गूंज उठता है।
आपको बता दें कि इन दिनों सपना चौधरी अपने डांस के अलावा धोखाधड़ी का केस को लेकर भी चर्चाओं में है। दिल्ली पुलिस ने सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। जिसके चलते अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो सपना चौधरी जल्द ही 'एंड टीवी' चैनल पर 'मौका ए वारतार' शो लेकर आने वाली है। इस शो की वो एंकर होगी। इसमें उनके साथ मनोज तिवारी और रवि किशन भी नजर आएंगे। इस शो का प्रोमो भी जारी हो चुका है और अगले महीने से ये शो टेलीकास्ट भी हो जाएगा।