Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने किया गोविंदा स्टाइल में डांस, Nakto Song में दिखा हटकर अंदाज

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के नए हरियाणवी गाने का नाम 'नक्कटो' है। 'नक्कटो' में सपना चौधरी का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है।

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने किया गोविंदा स्टाइल में डांस, Nakto Song में दिखा हटकर अंदाज
X

हरियाणवी गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। बॉलीवुड गानों की तरह हरियाणवी गाने भी काफी पसंद किए जाते है। सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस है। सपना चौधरी सोशल मीडिया की क्वीन कही जाती है। उनका हर एक गाना तेजी से वायरल होता है। पुराने हो या फिर नए... सपना चौधरी का गाना सुपरहिट रहता ही रहता है। सपना चौधरी का एक और नया गाना रिलीज हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सपना चौधरी के इस नए हरियाणवी गाने का नाम 'नक्कटो' है। 'नक्कटो' में सपना चौधरी का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने में सपना चौधरी ने जहां येलो सूट में कहर ढाया है, तो वहीं ब्लैक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वीडियो में सपना चौधरी और कुलदीप राठी की जोड़ी देखने को मिल रही है। इस गाने को सुरेंद्र रोमियो ने गाया है। वहीं गाने के बोल आरबी गुर्जर ने लिखे और संगीत जीआर म्यूजिक ने दिया है।

हाल ही में सपना चौधरी का 'मिल्की' और 'बटेऊ कंजूस' गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया। सपना चौधरी के करियर की बात करें तो उन्होंने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ मिलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे सपना चौधरी हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी फैन फॉलोइंग बढती गई। जब सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनीं, तो उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया।

और पढ़ें
Next Story