वेलेंटाइन से पहले सना खान का हुआ बेहद बुरा ब्रेकअप, बोलीं- एक और लड़की से चला रहा है चक्कर
सना खान (Sana Khan) का वैलेंटाइन से पहले उनके बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस से ब्रेकअप हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। सना ने आरोप लगाया कि लुइस ने उन्हें धोखा दिया है, वो किसी और लड़की के साथ पहले से ही एक रिश्ते में थे, जो उन्होंने मुझसे छिपाकर रखा।

सना ने अपने इंस्ट्राग्राम पोस्ट (Sana Khan Instagram) में लिखा- 'मुझे ये सच बोलने के लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ी, क्योंकि बहुत से लोगों को हमारे रिलेशन पर विश्वास था.. लेकिन दुर्भाग्य से इस रिश्ते में वो सम्मान नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था.. ये आदमी कीचड़ है और बर्दाश्त के बाहर है.. मुझे ये जानने के लिए कई महीने लग गए.. वो धोखेबाज और झूठा है.. मुझसे पहले वो कई लड़कियों को धोखा दे चुका है..' आपको बता दें कि सना खान बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा रह चुकीं है... यही नहीं साल 2014 वो सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में नजर आई थीं। इसके अलावा, उन्होंने 'वजह तुम हो' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था।
View this post on InstagramA post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on
बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में दिया रोल, एक तो हुए जमकर ट्रोल
टाइम्स ऑफ इंडिया के खबरे के मुताबिक, सना (Sana Khan) ने बताया कि उनका मेल्विन के साथ ब्रेकअप हो गया है, क्योंकि वो धोखा दे रहा था। सना ने इंटरव्यू में कहा कि भगवान ने मुझे बेकार रिलेशनशिप से बता लिया... मैनें उसे दिल से प्यार किया था, लेकिन बदले में उसने मुझे दुख पहुंचाया.. मुझे चिंता हबो रही है और मैं डिप्रेशन में हूं... शुरूआत में सारी चीजें अच्छी चल रही थीं, लेकिन वक्त के साथ-साथ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाईयां होने लगी... इस बीच मुझे मेल्विन की लाइफ में दूसरी लड़की के होने की बातें पता चलने लगी... जब मैनें उसका मोबाइल फोन चैक करने की कोशिश की तो उसने मेरे हाथ से अपना फोन झपटटा मारकर छीन लिया.. तभी मेरा शक यकीन में बदल गया और मुझे पता चल गया कि वो किसी दूसरी लड़की के साथ रिलेशन में है.. मैं जानती हूं वो कौन है, लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहती... मैं बहुत रोती थी.. अपने चेहरे को बालों से छिपाकर चलती थी, अब भी मैं इस रिलेशनशिप से उभर नहीं पाई हूं..'