Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राखी सावंत ने अर्शी खान को दिया 'बवासीर' का श्राप, फ्रेम में जबरन घुसने का लगाया आरोप

राखी सांवत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राखी सावंत अर्शी खान को इशारों-इशारों में श्राप दे रही है। ये श्राप मजाक के तौर पर था। राखी सावंत अर्शी खान को बवासीर का श्राप देती है।

राखी सावंत ने अर्शी खान को दिया बवासीर का श्राप, फ्रेम में जबरन घुसने का लगाया आरोप
X

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' पुराने कंटेस्टेंट्स आने के वजह से अपनी पटरी पर लौट आया है। कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने शो में एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना कर दिया है। राखी सावंत ने बतौर चैलेंजर शो में एंट्री ली है। राखी सांवत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राखी सावंत अर्शी खान को इशारों-इशारों में श्राप दे रही है। ये श्राप मजाक के तौर पर था। राखी सावंत अर्शी खान को बवासीर का श्राप देती है।

दरअसल, घर के किसी सदस्य ने राखी सावंत की पानी की बोतल पूल में फेंक दी। जब इस बात का पता राखी सांवत को लगा, तो उनका ड्रामा शुरू हो गया और घर में हंगामा शुरू कर दिया। राखी सावंत ने सभी घरवालों से पूछा कि मेरी बोतल किसने पूल पर फेंकी है ?, सभी घरवाले मना करते है। लेकिन राखी सावंत को अर्शी खान पर शक होता है। इसलिए वो मजाक के तौर पर श्राप देती है और कहती हैं कि 'जिसने भी मेरी बोतल पूल में फेंकी है, उसको बवासीर हो जाए, वो वाशरुम भी जाने से डरे।'

इसके बाद राखी सावंत बिग बॉस से फुटेज दिखाने की मांग करती है और नाम बताने के लिए कहती है। पर इस दौरान उनके आसपास अर्शी खान घूमने लगती है। ऐसे में राखी सांवत अर्शी खान पर फ्रेम लूटने का आरोप लगाया। इसके अलावा, राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो निक्की तंबोली को अपशब्द बोल रही है। राखी कहती है 'मर्दो को कोने में लेकर बैठी है चुगलखोर', राखी दोबारा कमेंट करती है और कहती है- 'परफ्यूम डालकर लोगों को लेकर कोने में बैठती है'

और पढ़ें
Next Story