TV शो पांड्या स्टोर की 'धरा' ने रचाई शादी, दुल्हन बनकर ऐसी दिखी एक्ट्रेस, देखें फोटोज
टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny doshi) ने अपने मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) से शादी रचा ली है, दोनों की शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

शाइनी दोशी और लवेश खैरजानी
टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny doshi) ने अपने मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) से शादी रचा ली है, दोनों की शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर जो फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, उसमें शाइनी दोशी और उनके पति लवेश खैरजानी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइनी और लवेश की शादी में कोविड की वजह से शादी में ज्यादा लोगों को निमंत्रण नहीं दिया गया । यह शादी शाइनी के घर पर ही हुई। जिसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ रिश्तेदार और दोस्त समेत 25 लोग ही शामिल रहें। कहा जा रहा है कि दोनों बाद में बड़ी पार्टी दे सकते हैं। जैसे ही शाइनी की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके फैन्स उन्हें बधाई देने में लग गए हैं।
बता दें कि शाइनी दोशी स्टार प्लस पर आने वाली टीवी शो पांड्या स्टोर' (Pandya Store) में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। वो 'धरा' का किरदार निभा रही हैं। इसके साथ ही वह टीवी शो 'जमाई राजा' (Jamai Raja में भी नजर आईं थी।