Shweta Tiwari की बेटी पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, सौतेले पिता को लेकर लिखी पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच उनके रिश्तों को लेकर हमेशा खबरे वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार श्वेता ने अपने दुसरे पति के खिलाफ पुलिस में अपनी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत की है।

कसौटी जिंदगी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी शादी को लेकर फिर से सुर्खिंयों में है। श्वेता ने हाल ही में अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभिनव कोहली को यौन उत्पीड़न और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस मामले में पलक तिवारी ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उनके साथ अभिनव कोहली ने कभी मारपीट नहीं की है और ना ही उन्हें गलत तरीके छुआ है। पलक ने साथ ही उन लोगों का धन्यवाद भी किया जो उनके लिए परेशानी में थे।
View this post on InstagramA post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
पुलिस स्पोकपर्सन के अनुसार, अभिनव कोहली के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 506, लगाई गयी है। कोर्ट में पेशी से पहले अभिनव को मंगलवार तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App