Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

दिल्ली के पुराने किले में जब नोरा फतेही ने किया Hot डांस, Killer अदाओं को देखने रुक गए बूढ़े और जवान

Nora Fatehi: दिल्ली के पुराने किले में नोरा फतेही के आने की खबर से ही लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए इक्ट्ठा हो गया।

दिल्ली के पुराने किले में जब नोरा फतेही ने किया Hot डांस, Killer अदाओं को देखने रुक गए बूढ़े और जवान
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का म्यूजिक वीडियो 'छोड़ देंगे' रिलीज हो चुका है। ये सॉन्ग यूट्यूब ट्रेडिंग वीडियो की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। इस वीडियो में नोरा फतेही का लुक बेहद कमाल का लग रहा है। गाने में वो बंजारन लुक में नजर आ रही है। नोरा फतेही का डांस तो लोगों को पसंद है ही, लेकिन एक्टिंग भी बेहद शानदार है। गाने में नोरा अपने ब्वॉयफ्रेंड से बदला लेती नजर आ रही है।

गाने की कहानी दिल टूटने और बदला लेने पर आधारित है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ती जाएगी, वैसे ही आपको पूरी कहानी साफ होती नजर आएगी। गाने को टीजर को लोगों ने खूब प्यार दिया। टीजर रिलीज होने के बाद फैंस नोरा के इस म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। इस वीडियो के रिलीज होते के साथ ही व्यूज की भरमार आ गई है। एक ही दिन में वीडियो पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए।


वीडियो में नोरा फतेही का जबरदस्त डांस करती नजर आ रही। गाने की शूटिंग राजस्थान और दिल्ली के पुराने किले में हुई है। दिल्ली के पुराने किले में नोरा फतेही के आने की खबर से ही लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए इक्ट्ठा हो गया। बूढ़े हो या जवान... हर कोई नोरा फतेही को देखना चाहता था। वीडियो में आप देख सकते है कि पुराने किले में नोरा बंजारन लुक में गजब का डांस कर रही है। नोरा के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है।

और पढ़ें
Next Story