Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अंतरंगी लिप शेड के कारण कई बार ट्रोल हो चुकीं हैं निया शर्मा, फिर भी नहीं बदली आदत

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन कई बार उनका ये बोल्ड फैशन ही उनके लिए मुसीबत बन गया है। उनके लिपशेड की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अंतरंगी लिप शेड के कारण कई बार ट्रोल हो चुकीं है निया शर्मा, फिर भी नहीं बदली आदत
X
निया शर्मा

टीवी की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लुक्स, मेकअप और आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती रहती है। वो जो भी पहनती है और जिस तरह से पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ कैरी करती हैं, वो वाकई लाजवाब होता है। हालांकि उन्हें कभी-कभी ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन वो कभी इस ओर ध्यान नहीं देती। निया वहीं करती हैं जो उन्हें पसंद है। इन्हीं अदाओं के कारण लाखों लोग उनके फैन है।

निया (Nia Sharma) का लिप कलर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है, क्योंकि वो कई बार अपने लुक को चेंज करने के लिए लिप कलर का सहारा लेती है। कभी ब्लैक, तो कभी ब्लू, कभी पर्पल तो कभी सिल्वर जैसे शेड लगाकर अपने लुक को अलग करने की कोशिश करती है। निया जब रेड और पिंक कलर की शेड लगाती है, तो उसमें बेहद हसीन लगती है। लिप कलर ही नहीं निया आई शैडो और आई लाइनर के शेड्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं हिचकिचाती। निया का बोल्ड आई मेकअप उनके लुक्स में काफी चेंज लाता है।




निया शर्मा ने हाल ही में वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को महज 15 मिनटों में ही लाखों व्यूज मिल गए थे। इस व्यूज से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है। वीडियो में निया शर्मा आंखों में चश्मा लगाए अपना स्वैग का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं। फिलहाल, निया 'नागिन' (Naagin) शो में अपना ग्लैमरस लुक्स और जबरदस्त अंदाज को लेकर सुर्खियों बटोर ही है। अपने स्टाइल से निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं।

और पढ़ें
Next Story