Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंटीमेट सीन्स देने में जरा भी नहीं हिचकिचाई निया शर्मा, सरगुन मेहता के पति संग बेडरुम में किया Romance

Nia Sharma: टीवी शो 'जमाई राजा' के वेब स्पिन ऑफ 'जमाई राजा 2.0' में रवि दूबे के साथ कई इंटीमेट सीन करते दिखी। इन सीन्स को लेकर एक इंटरव्यू में निया ने बताया कि उन्हें ये सीन्स करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई थी।

इंटीमेट सीन्स देने में जरा भी नहीं हिचकिचाई निया शर्मा, सरगुन मेहता के पति संग बेडरुम में किया Romance
X

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बेहद बोल्ड है। निया शर्मा अपनी वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस वेब सीरीज में निया ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए है। टीवी शो 'जमाई राजा' के वेब स्पिन ऑफ 'जमाई राजा 2.0' में रवि दूबे के साथ कई इंटीमेट सीन करते दिखी। इन सीन्स को लेकर एक इंटरव्यू में निया ने बताया कि उन्हें ये सीन्स करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई थी। रवि दूबे के साथ इंटीमेट सीन्स को लेकर निया ने कहा- 'वो एक बेहद गंभीर एक्टर है.. मुझे रवि के साथ किसी भी सीन का हिस्सा बनने में परेशानी नहीं हुई... वो एक ऐसे एक्टर है जो आपको कभी असहज महसूस नहीं कराते।'

यहां देखिए निया शर्मा के बोल्ड फोटोज

ब्लैक साड़ी में निया शर्मा

ब्लैक बिकिनी में निया शर्मा

और पढ़ें
Next Story