Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Naagin 4: लीक हुआ निया शर्मा का 'नागिन' अवतार, शो में दुश्मनों का करेंगी संहार

'नागिन 4' को लेकर फैंस काफी बेताब है। इस बीच निया का नागिन अवतार लीक हो चुका है। एकता कपूर को इस शो में 'नागिन' के किरदार के लिए दो एक्ट्रेस की जरुरत है। अभी तक सिर्फ निया शर्मा ही इस किरदार के लिए फाइनल हो पाई है। आप भी देखिए निया शर्मा का 'नागिन' रुप

Naagin 4: लीक हुआ निया शर्मा का नागिन अवतार,  शो में दुश्मनों का करेंगी संहार
X
निया शर्मा

अपने हॉट और बोल्ड फोटोज से चर्चाओं में रहने वाली निया शर्मा जल्द ही आपको 'नागिन 4' में नजर आएंगी। लेकिन 'नागिन 4' शो के ऑन एयर होने से पहले ही निया शर्मा की 'नागिन' अवतार में फोटोज लीक हो गई। फोटो में निया सफेद और गोल्डन कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही है। नागिन ड्रेस के साथ उन्होंने झुमके और मांग टीका जैसी ज्वैलरी कैरी की हुई है। फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'आ रही हैं वो लिखने भाग्य का जहरीला खेल'... ये फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस शो के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है.. फिलहाल, अभी तक शो की लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है।

निया शर्मा की 'नागिन' अवतार में दूसरी फोटो भी सामने आई, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'नागमणि को बचाना होगा, उसे सिर्फ तुम बचा सकती हो... वादा करो'.. निया शर्मा के नागिन किरदार को देख कुछ यूजर्स कमेंट में उनके खिलाफ कमेंट कर रहे है.. एक यूजर ने लिखा- 'वी वॉन्ट मॉनी रॉय' ... वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'सुरभी का लुक ज्यादा अच्छा है, ये लुक किसी और पर सूट नहीं करता'.. इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा- 'और कोई एक्ट्रेस नहीं मिली नागिन के लिए.. दिमाग खराब हो गया.. क्या एकता मैडम किसी को भी रोल दे देते हो'... वहीं कुछ यूजर्स निया शर्मा के समर्थ में भी उतरे। एक यूजर ने लिखा- 'परफेक्ट'

'नागिन' के सभी सीजन सुपरहिट रहे है। शुरु के 2 सीजन में मौनी रॉय नागिन रही थी। मौनी रॉय को नागिन के अवतार में लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं पिछले सीजन में यानी 'नागिन 3' में सुरभि ज्योति नागिन बनी थी। फोटो को अगर आप गौर से देखेंगे तो जान पाएंगे कि ये फोटो एडिट की गई है। सुरभी ज्योति के फोटो पर निया का चेहरे इतनी शानदार तरीके से लगाया गया कि कोई भी इस फोटो को देख धोखा खा जाए। निया शर्मा कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले 'इश्क में मरजावां' में नजर आई थी। निया ने टीवी शो में 'काली' सीरियल से एंट्री ली थी, लेकिन उनकी पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' से बनी। इसके बाद उन्हें 'जमाई राजा' सीरियल ऑफर हुआ। ये सीरियल जीटीवी पर प्रसारित होता था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story