राजनीति घराने में जा रही ये राजकुमारी एक्ट्रेस, एक्टिंग की करियर से लेंगी अलविदा
मध्य प्रदेश के रीवा का राजकुमारी और ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में कीर्ति का रोल अदा करने वाली मोहिना सिंह (Mohena Singh) की आज शादी है। वो उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj) के छोटे बेटे सुयश रावत (Suyesh Rawat) के साथ शादी करेंगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में कीर्ति का रोल अदा करने वाली मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, मोहिना कुमारी सिंह आज शादी के बंधन में बंधने (Mohena Singh Wedding) वाली हैं। वो उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj) के परिवार की बहू बनने जा रही है। मोहिना सतापाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत (Suyesh Rawat) के साथ सात फेरे लेकर 7 जन्मों का रिश्ता (Mohena Singh Marriage) निभाएंगी।
View this post on InstagramA post shared by Team Ladkiwale (@teammohenasingh) on
शादी को शानदार बनाने के लिए सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। शादी में बड़े बड़े घराने के लोग शामिल होने वाले है। मोहिना खुद भी राजघराने के परिवार से है। वो मध्य प्रदेश के रीवा की राजकुमारी है। आपको बता दें कि मोहिना महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी है। मोहिना का लाइफस्टाइल (Mohena Singh Lifestyle) भी काफी रॉयल है।
View this post on InstagramA post shared by Team Ladkiwale (@teammohenasingh) on
मोहिना सिंह ने इसी साल 8 फरवरी को सुयेश रावत से सगाई (Suyesh Rawat Mohena Singh Engagement) की थी, ये सगाई रीवा में हुई थी। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। वहीं अब मोहिना की संगीत, मेंहदी रस्म और हल्दी रस्म भी पूरी हो गई है.. जिसकी फोटो अब खूब वायरल हो रही है। मोहिना की संगीत सेरेमनी की फोटोज वायल हो रही है।
View this post on InstagramA post shared by Team Ladkiwale (@teammohenasingh) on
फोटोज में मोहिना ने ग्रीन कलर का फ्लोरल लहंगा (Mohena Singh Look) पहना हुआ है। फोटो में मोहिना का नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका ने उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहा है। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो उन्होंने साइड फिशटेल में अपने बालों को बांधा है। मेहंदी रस्म में उनका लुक एक दम राजस्थानी था। उनका देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। मोहिना इस लुक (Mohena Singh Rajasthani Look) में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
View this post on InstagramA post shared by Team Ladkiwale (@teammohenasingh) on
मोहिना के करियर (Mohena Singh Career) की बात करें तो वो 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) में नजर आई थी। शो में वो टेरेंस लुइस (Terence Lewis) की टीम में थी। मोहिना ने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) की फिल्म 'एबीसीडी- एनी बडी कैन डांस' (ABCD- Any Body Can Dance) में नजर आई थी।
View this post on InstagramA post shared by Team Ladkiwale (@teammohenasingh) on
खबर है कि शादी के बाद मोहिना एक्टिंग की करियर (Mohena Singh Serials) को छोड़ देंगी। एक इंटरव्यू में मोहिना ने बताया कि शादी के बाद मैं मुंबई और एक्टिंग दोनों ही छोड़ दूंगी। मोहिना ने कहा कि मेरी जिंदगी बदलने वाली है, मैं खुश और परेशान दोनों हूं। मोहिना अपने शादी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लंहगा (Mohena Singh Wedding Photos Leaked) पहनेंगी। उनके शादी के लंहगे को राजपूती टच दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App