KBC Season 11 : KBC की हॉट सीट पर अमिताभ के साथ नजर आएंगी डॉ चित्ररेखा, बिग बी ने परिवार को लेकर किया बड़ा खुलासा
छोटे परदे का पॉपुलर गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 11 जल्द ऑनएयर होने वाला है। अमिताभ बच्चन 11वें सीजन की मेजबानी को तैयार हैं।

छोटे परदे का पॉपुलर गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 11 जल्द ऑनएयर होने वाला है। अमिताभ बच्चन 11वें सीजन की मेजबानी को तैयार हैं। एक कार्यक्रम के दौरान हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो से जुड़े सवालों का जवाब दिया।
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस शो का हिस्सा नहीं बनेगा यानी उन्हें अनुमति नहीं है। लेकिन व प्रोजेक्ट को प्रमोट करने आ सकते हैं, प्रतियोगिता नहीं खेल सकते।
खबरों के मुताबिक 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन के एपिसोड को शूट कर लिया गया है जो 19 अगस्त को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। एपिसोड के पहले दिन छत्तीसगढ़ के रायपुर की डॉ चित्रलेखा राठौर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी उनके सवालों के जवाब देती नजर दिखेंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App