KBC की इस महिला कंटेस्टेंट से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन, अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर किया ये वीडियो
'कौन बनेगा करोड़पति 11' में इस महिला कंटेस्टेंट की कहानी से अभिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए। इसका वीडियो उन्होंने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। आपको बता दें कि आमतौर पर अमिताभ बच्चन शो से जुड़े वीडियो शेयर नहीं करते है।

सोनी चैनल पर प्रसारित 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) टीआरपी की टॉप लिस्ट में शामिल है, और हो भी क्यों न हो, शो को अब दूसरा करोड़पति जो मिल गया है। दरअसल, इस सीजन का पहला करोड़पति का खिताब बिहार के जहानाबाद के सनोज राज (Sanoj Raj) ने अपने नाम कर लिया, लेकिन अब शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है।
सोनी टीवी पर शो का एक प्रोमो दिखाया जा रहा है। जिसमें महिला कंटेस्टेंट सीजन की दूसरी करोड़पति बनती हुई दिखाई दे रही है। करोड़पति बनने वाली महिला कंटेस्टेंट का नाम बबीता ताड़े (Babita Tade) है। बबीता महाराष्ट्र के अमरावती में मिड मील बनाती है। बबीता के करोड़पति बनने वाला शो का अंश अमिताभ बच्चनKbc 11 Babita Tade, KBC 11, Kaun Banega Crorepati, Kaun Banega Crorepati Contestant, Kaun Banega Crorepati Winner 2019, Kaun Banega Crorepati 11, Kaun Banega Crorepati , KBC, Babita Tade KBC, Kaun Banega Crorepati Update ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बबीता की जमकर तारीफ की। अमिताभ ने लिखा- 'केबीसी कंटेस्टेंट बबीता की बेहद अद्भुत कहानी है। गेम प्ले ऑन केबीसी ऑफ बबीता ताड़े... करोड़पति विजेता'.. आपको बता दें कि केबीसी के जुड़ी वीडियोज अमिताभ बच्चन बेहद कम ही शेयर करते है, लेकिन उन्होंने बबीता ताड़े के करोड़पति बनने की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
शो के इस प्रोमो में बबीता अमिताभ बच्चन को बताती है कि वो 450 बच्चों के लिए खाना बनाती है। उन्हें सिर्फ 1500 रुपये की सैलरी मिलती है। अमिताभ के सवाल के जवाब में वो कहती है कि वो अपनी इस सैलरी में खुश है और उन्हें बच्चों के खाना बनाना बेहद पसंद है। बताया जा रहा है कि शो के दौरान जब बबीता अमिताभ को बताती है कि उनके परिवार में सिर्फ एक ही मोबाइल फोन है, तो ये सुनकर अमिताभ बच्चन उन्हें एक मोबाइल गिफ्ट करते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App