Kaun Banega Crorepati 12: मृणालिका दूबे ने 50 लाख के सवाल पर किया गेम क्विट, क्या था ये सवाल ?
Kaun Banega Crorepati 12: मृणालिका 'केसीबी' के इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट है, जो 25 लाख रुपये जीतीं है। मृणालिका दूबे ने 50 लाख के सवाल पर गेम क्विट किया। आखिर क्या था ये सवाल ?

टीवी का क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' का ये सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बीते एपिसोड में मृणालिका दूबे ने 'केबीसी' की हॉट सीट पर कब्जा जमाया। वो 25 लाख रुपये की धनराशि जीतकर लौंटी। मृणालिका ने शानदार गेम से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी काफी इंप्रेस हुए। मृणालिका शानदार तरीके से खेल रही थी, लेकिन वो 50 लाख के सवाल पर आकर अटक गई, जिसके बाद उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया।
चलिए आपको बताते है कि आखिर मृणालिका के सामने 50 लाख रुपये के लिए कौन सा सवाल आया, जिसका जवाब वो नहीं दे पाई। 50 लाख रुपये के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सवाल पूछा- 'ओलंपिक खेलों में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है?' इसके ऑप्शन थे,
A- बिरजिट फिशर
B- लरिसा लैटिनिना
C- जैनी थॉम्पसन
D- पोलीना अस्ताखोवा
इस सवाल पर मृणालिका अटक कर रह गई और आखिर में क्विट करने का फैसला लिया गया। तो चलिए अब इसका आपको सही जवाब बताते है। इसका सही जवाब 'ऑप्शन B- लरिसा लैटिनिना', आपको बता दें कि मृणालिका 'केसीबी' के इस सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की पहली कंटेस्टेंट है, जो 25 लाख रुपये जीतीं है। उन्होंने 25 लाख के सवाल का शानदार तरीके से जवाब दिया।