'कसौटी जिंदगी' के अनुराग ने Sky Dives करते हुए किए खतरनाक स्टंट, वीडियो देख लोगों के उड़ गए होश
'कसौटी जिंदगी की 2' के अनुराग बासु ने Sky Dives करते हुए एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में अनुराग हवा में स्टंट करते हुए नजर आ रहे है। ये वीडियो जिसने भी देखा, उसके होश उड़ गए।

स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasuatii Zindagii Kay 2) की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। शो में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में पार्थ समथान स्काई ड्राइव करते नजर आ रहे है। हेलीकॉप्टर से जैसे ही पार्थ समथान कूदते है, तो फैंस की धड़कने तेज हो जाती है। स्काई ड्राइव के दौरान वो कैमरे की तरफ स्टंट करते हुए भी नजर आते है। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख फैंस हैरान है।
View this post on InstagramA post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar) on
पार्थ समथान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच बने रहते है, यही कारण है कि पार्थ समथान की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया पर तो पार्थ की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में पार्थ फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला के मशहूर गाने ततड़-ततड़ गाने पर जमकर झूमते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को देखकर फैंस को एक वक्त पर लगा कि ये पार्थ नहीं बल्कि रणवीर सिंह है, जो डांस कर रहे है।
View this post on InstagramA post shared by PARTH SAMTHAAN 💜 FAMILY 👑 (@parthsamthaanfamily_fanclub) on
इस वीडियो को लेकर बताया गया कि पार्थ का ये वीडियो उनके दोस्त की शादी के फंक्शन का है। हाल ही में पार्थ अपने खास दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए तमिलनाडु गए थे। दोस्त की शादी को ना सिर्फ पार्थ ने इन्जॉय किया बल्कि वहां की फोटोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। ये फोटोज जमकर वायरल हुई। इंस्टाग्राम पर पार्थ समथान के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स है। फैंस को पार्थ समथान (Parth Samthaan) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) की जोड़ी काफी पसंद है।
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App