कंगना रनौत के मुंबई वापसी को लेकर एक यूजर ने किया ट्वीट- 'हम उसे पत्थरों से पीटकर मार डालेंगे', मिला करारा जवाब
कंगना रनौत के मुंबई वापसी को लेकर एक ट्वीटर यूजर ने धमकी भरा ट्वीट किया और लिखा- 'हम उसे पत्थरों से पीटकर मार डालेंगे', इस ट्वीट पर कंगना ने करारा जवाब दिया।

कंगना रनौत 9 सितंबर को वापस मुंबई लौट रही है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी। कंगना ने ट्वीट में लिखा- 'कई लोग मुझे मुंबई वापिस नहीं आने के लिए बोल रहे हैं, तो मैं उनके बता दूं कि मैंने फैसला किया है कि इस हफ्ते 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं और जब मैं एयरपोर्ट पर पहुंच जाऊंगी, तो टाइम भी बता दूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लें' कंगना ने इस ट्वीट में स्माइल वाली इमोजी भी शेयर की। कंगना के इस ट्वीट के बाद लोगों से लेकर राजनेताओं की भी प्रतिक्रिया आई।
किसी ट्वीटर यूजर ने कंगना (Kangana Ranaut) को ट्वीट के जरिए धमकी दी, जो उसने बाद में डिलीट भी कर दिया। इस ट्वीट में उसने लिखा था- 'कंगना को कोई अधिकार नहीं है कि वो मुंबई में रुके, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वो मुंबई में घुस नहीं सकती। हम उसे पत्थरों से पीटकर मार डालेंगे जैसा हमने पालघर साधुओं के साथ रोड पर किया था।'
इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- 'अगर तुम मुझे इस तरह से धमकी दे रहे हो कि मुंबई आने पर मुझे पालघर के साधुओं की तरह रोड पर पत्थर मार मारकर मार डालोगे। ये केवल इसलिए क्योंकि आप इससे दूर हो गए, आपने निर्दोष लोगों को मार डाला और ऐसे परिणामों का सामना नहीं किया जिन्होंने आपको सशक्त बनाया है, हम चाहते हैं इस केस की सीबाआई जांच हों'
If you are openly threatening me to lynch me like Palghar Sadhus with stones and rods if I come to Mumbai it's only because you got away with it you killed innocent people and faced no consequences this has empowered you, we want #CBIForPalghar #CBIForPalgharLynching
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
आपको बता दें कि कंगना के ट्वीट पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना नेता संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- 'जिस तरह से कंगना ने मुंबई पुलिस की तुलना की है, ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र और मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है।' वहीं संजय राउत ने कहा- ' कंगना को कौन धमकी देगा, जरुरत क्या है? कौन है ये! एक महिला है कलाकार है मैं उनका आदर करता हूं पर उसको कोई धमकी क्यों दे। वो महिला है उनके खिलाफ कोई बोले तो अपराध होता है लेकिन ये महिला किसी के भी खिलाफ अनाप-शनाप बोल रही है ये चलता है क्या?'