लॉकडाउन में मिलने को तरसे जसलीन मथारू और उनके ब्वॉयफ्रेंड, अब जाकर हुई पहली मुलाकात
बिग बॉस का हिस्सा बन चुकीं जसलीन मथारू अपनी लव लाइव की वजह से चर्चाओं में हैं। लॉकडाउन के कारण वो अपनी ब्वॉयफ्रेंड से तीन महीनों तक नहीं मिल सकी। जिसके बाद अब उनकी मुलाकात हो पाई है।

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स रह चुकीं जसलीन मथारू इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। जसलीन की जिंदगी में कोई खास आ गया है। आपको बता दें कि जसलीन मथारू कॉस्मेटिक सर्जन अभिनीत गुप्ता को डेट कर रही हैं। जसलीन मथारू ने एक इंटरव्यू में अभिनीत के साथ अपनी लव लाइफ के बातें शेयर की। जसलीन ने बताया कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड से पहली बार हाल ही में मिली है।
इससे पहले वे दोनों वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे। एक इंटरव्यू में जसलीन ने बताया कि मैं अभी भोपाल से वापस आई हूं, वहां मैं 15 दिनों तक रही। मैं वहां अभिनीत की फैमिली से मिली। मैंने और अभिनीत ने एक गाना शूट किया। ये एक सैड सॉन्ग है। जल्द ही गाना यूट्यूब पर आएगा। मेरे साथ अभिनीत भी नजर आएंगे। मैंने वहां काफी अच्छा समय गुजारा है। मैं और अभिनीत भोपाल में बहुत घूमे है।'
जसलीन ने पहली मुलाकात के बारे में बताया कि मेरी और अभिनीत की ये पहली मीटिंग थी। हम पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। इससे पहले हम तीन महीने तक वीडियो कॉल या कॉल्स पर बात कर रहे थे। मुझे अभिनीत से अनूप जी ने ही मिलवाया। अभिनीत के पिता और अनूप जी दोस्त हैं। अनूप जी ने ही मुझे अभिनीत के बारे में बताया था। अभिनीत के भोपाल, इंदौर, पुणे में क्लीनिक हैं।'
जसलीन ने बताया कि उनकी और अभिनीत की शादी में अभी दो-तीन साल है। आपको बता दें कि अभिनीत से पहले जसलीन मथारू का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। सबसे पहले खुद जसलीन का नाम अनूप जलोटा के साथ जुड़ा। दोनों की जोड़ी बिग बॉस 12 में नजर आई थी। इसके बाद जसलीन का शिवाशीष मिश्रा और मयूर वर्मा के साथ जोड़ा गया, लेकिन दोनों ही जसलीन को सिर्फ अच्छा दोस्त हैं।