Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Indian Idol 12: अमित कुमार की नाराजगी पर आदित्य नारायण ने दिया जवाब, बोले- पहले क्यों नहीं बताया

इंडियल आइडल 12 एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल शो पर मेहमान बनाकर आए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो को लेकर नारा जगी जताई थी। तो अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अमित की बात का जवाब दिया है

Indian Idol 12: Aditya Narayan Reacts to Amit Kumars comment on Kishore Kumar Special Episode
X

Indian Idol 12: अमित कुमार की नाराजगी पर आदित्य नारायण ने दिया जवाब

सोनी टीवी का फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) जब से शुरू हुआ है तब से चर्चा में रहा है। हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स ने दिवंगत सिंगर किशोर कुमार(Kishore Kumar) को ट्रिब्यूट दिया। इस स्पेशल एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार(Amit Kumar) भी शामिल थे। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड को फैंस ने खूब पसंद किया लेकिन शो में आए अमित कुमार ने शो को न सिर्फ क्रिटीसाइज़ किया है बल्कि शो को लेकर नाराज़गी भी जताई है। अमित ने साथ ही यह भी कहा कि शूट शुरू होने से पहले ही उन्‍हें यह सलाह दी गई थी कि वह कंटेस्‍टेंट्स की खूब तारीफ करें। ऐेसे में अब शो के होस्ट आदित्य नारायण(Aditya Narayan) ने अमित के आरोपो पर अपना जवाब दिया है।

आदित्य नारायण शो के होस्ट के साथ साथ सिंगर भी है। आदित्य नारायण मशहूर सिंगर उदित नारायण(Udit Narayan) के सुपुत्र है। एक मीडिया से हुई बातचीत में आदित्‍य कहते हैं, 'मैं अमित जी के लिए पूरे सम्‍मान के साथ यह कहना चाहूंगा कि किसी भी लीजेंड सिंगर को मात्र एक या दो घंटे में ट्रिब्‍यूट देना आसाना काम नहीं होता है। लेकिन हम हमेशा अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करते हैं। खासकर तब जब बाहर देश में ऐसे हालात हैं।'

आदित्‍य इस बात से हैरान है कि अमित कुमार ने एपिसोड की शूटिंग के दौरान अपनी नाराजगी क्‍यों नहीं जताई थी। वह कहते हैं, 'अमित जी शो में पहले भी कई बार आ चुके हैं। उन्‍होंने हमेशा हमारी टीम को और कंटेस्‍टेंट्स की ख़ूब तारीफ की है। बल्‍क‍ि इस बार तो उन्‍होंने एपिसोड के दौरान किशोर दा से जुड़ी कई पर्सनल स्‍टोरीज भी शेयर कीं। आदित्‍य आगे कहते हैं, 'हम सभी ने एपिसोड का खूब आनंद लिया। लेकिन अगर अमित कुमार जी को शो में कुछ पसंद नहीं आया या वह किसी बात को लेकर नाराज़ थे, तो वह हमें यह बात शूटिंग के दौरान भी बता सकते थे। हमें भी अच्‍छा लगता और हम उनके इनपुट्स के आधार पर शो में चेंजस भी ला सकते थे।'

और पढ़ें
Next Story