गुरु रंधावा कश्मीर में कर रहे थे शूटिंग, अचानक शरीर के इस हिस्से से बहने लगा खून
गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इन दिनों वो अपने नए गाने की शूटिंग में बिजी है। नए गाने की शूटिंग फिलहाल कश्मीर में चल रही है। जिसकी फोटोज गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इन दिनों वो अपने नए गाने की शूटिंग में बिजी है। नए गाने की शूटिंग फिलहाल कश्मीर में चल रही है। जिसकी फोटोज गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। लेकिन फोटो को देख हर कोई हैरान है। फोटो को देखने के बाद फैंस को गुरु रंधावा की चिंता सताने लगी। दरअसल, फोटो में गुरु रंधावा ने शरीर के एक हिस्से से खून निकलता नजर आ रहा है।
फोटो देखते ही उनके फैंस ये जानने के लिए परेशान है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते है कि गुरु रंधावा के नाक से खून बह रहा है। इसका कारण गुरु रंधावा ने बताया। दरअसल, कश्मीर में ठंड के कारण गुरु रंधावा की नाक से खून बहने लगा। गुरु रंधावा के बताया कि कश्मीर में तापमान -9 सेल्सियस था। जिसके चलते उनका ये हाल हुआ है। उनकी नाक से खून बहने लगा है।
So difficult to shoot at -9*C but Hardwork is the only way forward.
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 27, 2021
We did great shoot in Kashmir. Out soon ❤️ @TSeries pic.twitter.com/4w0kyAi5iO
फोटो शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने लिखा है- '-9 डिग्री सेल्सियस में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन कड़ी मेहनत हमेशा आपको आगे लेकर जाती है... हमने कश्मीर में बहुत अच्छा काम किया... जल्द ही टी-सीरीज पर आएगा।' आपको बता दें कि हाल ही में गुरु रंधावा का सॉन्ग 'मेंहदी वाले हाथ' रिलीज हुआ। इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। गाने में गुरु रंधावा के साथ संजना सांघी नजर आई।