Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (KRPKAB) के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सीरियल का नया सीजन

एरिका फर्नांडिस और शहीर शेख की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर से कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 में दिखाई देने वाली है।

erica fernandes and shaheer sheikh is coming back with new season of kuch rang pyar ke aise bhi 3 video viral
X

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (KRPKAB) के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सीरियल का नया सीजन

सोनी टीवी का फेमस शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (Kuch Rang Pyaar Ke Aisse Bhi) जल्द ही वापसी करने वाला है। इस सीरियल का दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। तो शो के फैंस का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। फिर से दर्शक एरिका फर्नान्डिज (Erica Fernandes) और शहीर शेख (Shaheer Sheikh) की जोड़ी को एक साथ देख पाएंगे। हाल ही में एरिका फर्नान्डिज ने शो की बीटीएस वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शेयरड वीडियो में एरिका और शहीर की जोड़ी कमाल की लग रही है। सीरियल में दोनो की ट्यूनिंग को फैंस का खूब प्यार मिला था। वीडियो के बैकग्राउंड में शो के टाइटल शो का म्यूजिक सुनाई दे रहा है। वीडियो मे शहीर- एरिका के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

कुछ रंग के प्यार के ऐसे भी सीरियल की शुरूआत 29 फरवरी 2016 को सोनी टीवी पर हुई थी। इस ड्रामा सीरीज के मेन कैरेक्टर देव दीक्षित, सोनाक्षी बोस और ईश्वरी दीक्षित हैं। शो में मां-पिता, भाई-बहन, प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्यार के हर रंग की झलक दिखाई गई है। सीरियल की हाई टीआरपी के बावजूद इसे अचानक से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद दर्शकों की मांग पर इसका दूसरा सीजन ऑन-एयर किया गया था। अब इस सीरीयल का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। सीरियल में शहीर और एरिका के बीच कैमिस्ट्री बहुत प्यारी है। फैंस देवाक्षी की जोड़ी को बहुत पसंद करते है।

और पढ़ें
Next Story