Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टीवी की 'गोपी बहु' को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटोज

'बिग बॉस 13' से अपने बहू वाले अवतार को छोड़ देवोलीना ने लोगो को अपना बेब लुक दिखाया था। उनके ग्लैमरस अंदाज को देखकर फैंस तो फैंस बाकि लोग भी हैरान हैं। हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फोटो शेयर की हैं।

devoleena bhattacharjee aka gopi bahu hot and bold photos in transparent black dress fans shocking reaction
X

टीवी की गोपी बहु को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथियां' (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस सीरियल में गोपी बहु के सीधे- सादे किरदार को निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharjee) की लोगो की नजरों में अभी तक एक आदर्श बहू की छवि थी। शायद ये ही वजह हैं कि गोपी बहू का रियल लाइफ में हॉट एंड बोल्ड अंदाज देखकर लोग शॉक्ड हैं।


'बिग बॉस 13' के बाद से अपने बहू वाले अवतार को छोड़ देवोलीना ने लोगो को अपनाा बेब लुक दिखाया था। उनके ग्लैमरस अंदाज को देखकर फैंस तो फैंस बाकि लोग भी हैरान हैं। हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देवोलीना ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी हुई हैं। जिसे देखकर उनके फैंस के होश उड़ गए हैं। फैंस को उनका ये लुक पसंद तो आया लेकिन इसके साथ-साथ वह एक्ट्रेस के सेक्सी अवतार को देख हैरान भी हैं। देवोलीना की इस पोस्ट पर लोगो ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरु कर दिया है।


बता दें कि देवोलीना को पहली बार 'डांस इंडिया डांस 2' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। इसके बाद वह 'संवारे सबके सपने प्रीतो', 'साथ निभाना साथिया', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?', 'एक हजारों में मेरी बहना' और 'लाल इश्क' जैसे कई टीवी सीरियल में दिखायी दी थी। एक्ट्रेस बनने से पहले देवोलीना भट्टाचार्जी एक कंपनी में ज्वैलेरी डिज़ाइनर का काम करती थी।

और पढ़ें
Next Story