Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Dance Deewane 3: शो को जज करेंगे सोनू सूद, क्या माधुरी दीक्षित ने छोड़ दी है जज की कुर्सी?

सोनू सूद अब डांस दीवाने 3(Dance Deewane 3) में माधुरी दीक्षित की जगह नज़र आने वाले है। शो की शूटिंग को बेंगलुरु में शिफ्ट किया गया है जिसके चलते फिलहाल माधुरी शो से गायब रहेंगी

Dance Deewane 3 Sonu sood will judge the show, Does Madhuri is out from the show?
X

Dance Deewan 3: शो को जज करेंगे सोनू सूद

कोरोना (Corona) काल में मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद(Sonu Sood) अब कलर्स टीवी के डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवान 3' (Dance Deewane 3) में नजर आएंगे। सोनू सूद इस शो को जज करते दिखेंगे। इस में शो मे वह जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जगह दिखाई देंगे। कोरोना को मद्देनज़र रख़ते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में मुंबई (Mumbai) में हो रही सभी शूटिंग भी बंद हो गई हैं। तो अब ज्यादातर टीवी शोज की शूटिंग दूसरे शहरों में शिफ्ट हो गई है।

शो 'डांस दीवाने 3' को पहले मुंबई में शूट किया जा रहा था लेकिन अब लॉकडाउन के कारण शो की शूटिंग को बेंगलुरु शिफ्ट किया गया है। शूट के लिए माधुरी दीक्षित का तुरंत बेंगलुरु जाना संभव नहीं है। इसलिए अब करीब दो हफ्तों तक माधुरी 'डांस दीवाने 3' को जज नहीं कर पाएंगी। माधुरी दीक्षित की जगह 'डांस दीवाने 3' को अब सोनू सूद (Sonu Sood) जज करेंगी। शो मेकर्स ने इस वीकेंड पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है। फिलहाल ख़बर यह है कि माधुरी दीक्षित को शो से रिप्लेस नहीं किया जा रहा है। 'डांस दीवाने 3' से जुड़े सोर्स ने एक मीडिया चैनल को बताया, 'माधुरी दीक्षित को रिप्लेस नहीं किया जा रहा है, पर वह अगले 4 एपिसोड तक उपलब्ध नहीं होंगी।'

मुंबई में लॉकडाउन की वजह से 'इंडियन आइडल 12'(Indian Idol 12) का शूट भी दमन शिफ्ट हो गया है। जिस वजह से शो के जज हिमेश रेशमिया भी कुछ दिनों तक शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। तब तक के लिए इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' में अनु मलिक और मनोज मुंतशिर बतौर जज नजर आएंगे। बता दें कि पिछले दिनो 'इंडियन आइडल 12' की जज नेहा कक्कड़ भी अपनी व्यस्थता के चलते शो में नज़र नहीं आयी थी।

और पढ़ें
Next Story