Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जयमाला के बाद संकेत भोसले ने चूमा था सुगंधा मिश्रा का हाथ, दोनों की शादी के वीडियो हो रहे वायरल

पिछले कई दिनों से सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी चर्चा में बनी हुई है। अब सुगंधा ने अपनी जयमाला और शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिनमें वह ग्रैंड तरीके से एंट्री करती नजर आ रही हैं।

Sugandha Mishra and Sanket  Bhosales marriage video goes viral
X

जयमाला के बाद संकेत भोसले ने चूमा था सुगंधा मिश्रा का हाथ, दोनो की शादी के वीडियो हो रहे वायरल

'द कपिल शर्मा शो' फेम सुगंधा मिश्रा(Sugandha Mishra) ने कॉमेडियन ऐक्टर डॉक्टर संकेत भोसले(Sanket Bhosale) के साथ शादी कर ली है। दोनो ने 27 अप्रैल को सात फेरे लिए थे। पिछले काफी दिनों से इस जोड़ी की शादी की ख़बरें काफी चर्चा में है। इनकी शादी की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल थे। इस बार सुगंधा ने अपनी इंस्टाग्राम रील पर जयमाला के 2 वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह एक ग्रैंड तरीके से एंट्री करते हुए संकेत के गले में वरमाला डालती नजर आ रही हैं।

पहली वीडियो में सुगंधा और संकेत एक-दूसरे के गले में वरमाला डालते नजर आ रहे हैं। वरमाला डालने के बाद संकेत ने सुगंधा के हाथों को भी चूम लिया। देखें वीडियों

दूसरा वीडियो शादी के बाद का है जिसमें संकेत कहते हैं, हैलो मिसेज भोसले जिस पर सुगंधा का जवाब होता है, हैलो मिस्टर मिश्रा। दोनो का यह मजाकिया अंदाज उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। देखें वीडियो,

सुगंधा के अलावा संकेत ने भी शादी के ये वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इससे पहले भी सुगंधा ने दुलहन के कॉस्ट्यूम में अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी


बता दें कि सुगंधा और संकेत की शादी 27 अप्रैल को जालंधर में हुई है। शादी में सिर्फ कुछ खास लोग ही शामिल थे। कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए सारे इंतजाम किए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी गेस्ट का शादी के वेन्यू में आने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। पिछले काफी समय से सुगंधा और संकेत के अफेयर की चर्चा हो रही थी। लेकिन दोनों ने कभी भी इस बात पर कुछ खुलकर नहीं बोला। ख़बरें थी, कि दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा।

और पढ़ें
Next Story