लॉकडाउन में भी कलर्स ने नहीं रहा है एक्टर्स को छुट्टी, देखिए घर से करा रहा है कैसे काम
इसके बाद शो अपने लोकप्रिय धारावाहिकों छोटी सरदारनी, शक्ति अस्तित्व एहसास की, नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी और पवित्र भाग्य जैसे सीरियलों के कलाकारों की क्वारंटाइन जिंदगी को चैनल पर प्रसारित करेगा।

कलर्स चैनल ने एक नए अनूठे कॉन्सेप्ट के साथ अपने दर्शकों के मनोरंजन की योजना बनाई है। इसके सीरियलों के कलाकार घर बैठे दर्शकों के साथ कोरोना के इन दिनों में अपनी क्वारंटाइन जिंदगी के अनुभवों को बांटेंगे। इसके तहत सबसे पहले कॉमेडी एक्टर हर्ष और भारती अपना शो ला रहे हैं जिसका नाम होगा, हम तुम और क्वारंटाइन। इसमें घर में अकेले रहते हुए दोनों के हंसी-मजाक और चुटकुले दर्शक देख सकेंगे।
इसके बाद शो अपने लोकप्रिय धारावाहिकों छोटी सरदारनी, शक्ति अस्तित्व एहसास की, नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी और पवित्र भाग्य जैसे सीरियलों के कलाकारों की क्वारंटाइन जिंदगी को चैनल पर प्रसारित करेगा। ये लोग अपने-अपने घरों में कुकिंग करते, विभिन्न मुद्दों पर बातें करते, वर्चुअल अंत्याक्षरी खेलते और नाचते हुए नजर आएंगे। कुछ अपनी लॉकडाउन डायरी से लेकर बालकनी डेटिंग तक दर्शको के साथ शेयर करेंगे। इस शो का प्रसारण प्राइम टाइम में किया जाएगा। ये ऐक्टर वीडियो कॉलिंग के द्वारा भी एक-दूसरे से जुड़ेंगे।