Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

क्या कोरियॉग्राफर गीता कपूर ने कर ली है शादी, मांग में सिंदूर भर शेयर की फोटोज

कोरियॉग्रफर गीता कपूर (Geeta Kapur) ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टग्राम पर शेयर की है। जिन्हें देखकर उनके फैंस इस सोच में पड़ गए है कि क्या गीता मां ने शादी कर ली है।

choreographer geeta kapur spotted with sindoor in mang, is she married now
X

क्या कोरियॉग्राफर गीता मां ने कर ली है शादी

कोरियॉग्रफर गीता कपूर (Geeta Kapur) हमेशा से यही कहती आई हैं कि उन्होंने शादी नहीं की है। वह अभी भी सिंगल हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं, जो कुछ और ही कहानी सुना रही हैं। इन फोटोज में गीता कपूर की मांग में (Geeta Kapur sindoor photos) सिंदूर दिखाई दे रहा है, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि उन्होंने शादी कर ली है।

गीता कपूर इस समय 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में बतौर जज नजर आ रहीं। गीता मां ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में वह बहुत सुंदर लग रही है। जिसमें वह लाल कलर का अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं।


वह एक न्यूली वेड की तरह तैयार हुए मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। गीता ने इस आउटफिट के साथ ज्वैलरी भी कैरी की हुई है।


इन फोटोज को देख उनके फैन्स के मन में गीता की शादी को लेकर के सवाल उठने लगे हैं।


इन फोटोज को देखकर लोग यह सोच रहे हैं कि क्या उन्होंने सच में शादी कर ली है। फैन्स भी हैरान हैं। वो जानने को बेताब हैं कि अगर गीता कपूर ने शादी की है तो किससे की है?

और पढ़ें
Next Story