करिश्मा तन्ना का पैराग्लाइडिंग का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'भाई बस अब लैंड करा दे'
टीवी की नागिन एक्ट्रेस (Karishma Tanna Nagin Show) और बिग बॉस (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट (Bigg Boss Ex Contestant) करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) स्विटजरलैंड में मस्ती कर रही है। करिश्मा तन्ना ने पैराग्लाइडिंग की एक वीडियो (Karishma Tanna Paragliding Video) शेयर की है। इस वीडियो में यूजर्स उन्हें विपिन साहू की वायरल वीडियो को लेकर ((Karishma Tanna Troll) ट्रोल कर रहे है।

टीवी एक्ट्रेस (TV Actress Karishma Tanna) और बिग बॉस (Bigg Boss Ex Contestant) करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इन दिनों स्विटजरलैंड में वीकेशन (Switzerland Vacation) एन्जॉय कर रही है। वहां से करिश्मा तन्ना कई खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही है। उन्होंने इस बार एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में करिश्मा तन्ना पैराग्लाइडिंग (Karishma Tanna Paragliding Video) करती हुई नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna Instagram) ने कैप्शन में लिखा- ऊपर आसमान.. नीचे धरती.... अंदर शांति.. दुनिया अद्भुत है। पैराग्लाइडिंग का अनुभव शब्दों से बिल्कुल परे है..
View this post on InstagramA post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on
करिश्मा (Karishma Tanna) के इस वीडियो को देख यूजर्स को विपिन साहू की याद आ गई। विपिन साहू (Vipin Sahu) वहीं जिसका पैराग्लाइडिंग करने वाला वीडियो (Paragliding Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को देख लोग हंसी से लोट पोट हो गए थे।
वीडियो में विपिन साहू (Vipin Sahu) बार बार 'लैंड करा दे भाई' बोल रहे है। यही नहीं.. गाइड को लैंड कराने के लिए रिश्वत भी ऑफर कर रहे है। विपिन साहू ((Vipin Sahu)) बोल रहे है कि 500-600 रुपए ज्यादा ले लियो लेकिन 'लैंड करा दे भाई' (Bhai Bas Land Kara De Viral Video)
View this post on InstagramA post shared by Vipin Sahu (@thinkervipin) on
इससे पहले करिश्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें काजोल का गाना 'मेरे ख्वाबों में जो आए' पर वो डांस करती हुई दिखाई दी। गाने में उनके एक्प्रेंशन दिखते ही बन रहे है। यही नहीं.. उनका डांस स्टेप भी शानदार है। उनकी इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
बात करें अगर करिश्मा तन्ना के काम के बारे में तो करिश्मा तन्ना ने पिछले साल की 'संजू' फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया था। फिल्म में करिश्मा ने एक गुजराती लड़की बनी थी। फिल्म में करिश्मा विक्की कौशल का क्रश बनीं थी... लेकिन बाद में वो रणबीर कपूर के साथ मिलकर विक्की को धोखा दे गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App