Bigg Boss 14: कैप्टेंसी को लेकर भिड़ी निक्की और नैना, अपने पहले टास्क में हारी कविता कौशिक
Bigg Boss 14: कैप्टेंसी को लेकर निक्की तंबोली और नैना सिंह के बीच जमकर लड़ाई हुई। तो वहीं घर में हुए अपने पहले टास्क को कविता कौशिक पहले ही राउंड में हार गई।

'बिग बॉस 14' के बीते एपिसोड में जान कुमार और राहुल वैद्य के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली। ये लड़ाई हिंसक होती, लेकिन इससे पहले ही घरवालों ने दोनों को रोक लिया। इसके बाद ड्यूटी को लेकर कविता कौशिक और एजाज खान के बीच भी बहस देखने को मिली। इसके बाद शार्दुल पंडित की भी कविता कौशिक से भिड़त हो जाती है। कविता का कहना है कि शार्दुल ने बिग बॉस की बदतमीजी की है। इसके बाद बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देते है।
शो में किसी भी सीजन में कोई भी टास्क बिना हंगामे के नहीं हुआ है। इस टास्क में भी जमकर हंगामा देखने को मिला। बिग बॉस द्वारा दिए गए कैप्टेंसी टास्क का नाम बीबी वर्ल्ड टूर है। घर का अगला कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट को टास्क के दौरान अपने ट्रेवल बैग को रेड जोन के सदस्यों से बचाना होगा। टास्क में पहले कोई संचालक नहीं होगा लेकिन टास्क में जो भी बाहर होगी वो संचालक बन जाएगा। रेड जोन से बाहर के सभी सदस्य एजाज खान को कैप्टन बनाना चाहते है। टास्क शुरू होने पर सभी घरवाले अपना बैग बचाने की कोशिश करते है।
Gharwale nahi chahate @KhanEijaz ko captain banana. Kya inki yeh wish hogi poori? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vkGS3iw4a9
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2020
निक्की तंबोली नैना सिंह का बैग छीनती है और इस दौरान दोनों नीचे गिर जाती है। जिसके चलते दोनों में खूब लड़ाई होती है। तो वहीं पवित्रा पुनिया रूबीना दिलैक का बैग छीनती है। इन सब के बीच टास्क का पहला राउंड खत्म हो जाता है। रेड जोन के सदस्य आपसी सहमति से नैना को टास्क का संचालक बनाते है। टास्क का दूसरा राउंड शुरू होता है और फिर से घरवाले अपना-अपना बैग बचाने की कोशिश करते है। जान कुमार सानू कविता कौशिक का बैग छीन लेते है। इस तरह से कविता टास्क से बाहर हो जाती हैं। राहुल वैद्य जैस्मीन भसीन से बैग छीनने की कोशिश करते हैं और दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है।