प्रियंका चोपड़ा के गाने 'बबली बदमाश है' पर राखी सावंत और सोनाली फोगाट के बीच मुकाबला, मोनालिसा बनीं जज
शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोनालिसा नजर आ रही है। प्रोमो में मोनालिसा कैटरीना कैफ के गाने 'कमली' पर डांस करती नजर आ रही है। उनके डांस मूव्स को सभी घरवाले टकटकी लगाए देख रहे है।

'बिग बॉस 14' के धमाकेदार एपिसोड्स एक के बाद एक सामने आ रहे है। शो के 'वीकेंड का वार' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी डॉक्टर बन स्टेज पर आई और सलमान खान के साथ खूब मस्ती की। शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोनालिसा नजर आ रही है। प्रोमो में मोनालिसा कैटरीना कैफ के गाने 'कमली' पर डांस करती नजर आ रही है। उनके डांस मूव्स को सभी घरवाले टकटकी लगाए देख रहे है।
दरअसल, मोनालिसा शो में एलिमिनेशन अनाउंस करने आई है। इस एपिसोड का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। प्रोमो वी़डियो में आप देख सकते है कि मोनालिसा किस तरह अपने इशारों पर घरवालों को नचा रही है। रेड ड्रेस में मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही है। यही नहीं, उनका सेंसेशनल पोल डांस भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसे बाद घरवाले भी पोल डांस करते नजर आ रहे है।
राहुल महाजन, रुबीना दिलैक, राखी सावंत, एजाज खान, अली गोनी, सोनाली फोगाट सभी पोल डांस करते दिख रहे है। इसके अलावा, शो का एक और प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में बेरिस्टर बाबू के बॉन्दिता और मोल्लकी 'राधा' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। 'बॉन्दिता' अभिनव से सवाल करती है और पूछती है कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं ?, अभिनव इसका सही जवाब देते हुए कहते है 'रामनाथ कोविंद'... वहीं निक्की तंबोली से भी एक पहेली पूछती है, जिसमें वो खुद ही उलझ जाती है।