स्वयंवर के खिलाफ शहनाज गिल के पिता, बोले- 'नहीं होने दूंगा शो, चाहे लेनी पड़े शिवसेना की मदद'
बिग बॉस के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill ) 'मुझसे शादी करोगे' शो के जरिए स्वयंवर करने जा रही है। अपने बेटी के स्वयंवर को रुकवाने के लिए शहनाज के पिता अब शिवसेना से मदद लेंगे। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही।

नाराज फैंस सोशल मीडिया पर शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) को लेकर #BoycottShehnaazKiShaadiShow हैशटैग का इस्तेमाल कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। ये हैशटैग अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है। फैंस का मानना है कि 'शहनाज अभी मासूम है, उन्हें खुद ही नहीं पता कि ये शो उनके लिए ठीक है या नहीं'। इस शो के खिलाफ ना सिर्फ फैंस है बल्कि शहनाज के पिता संतोख सिंह (Santokh Singh) भी इस शो का विरोध कर रहे है। 'द खबरी' (The Khabri) के ट्वीट के मुताबिक, वो शो को रुकवाने के लिए शिवसेना की मदद लेंगे, लेकिन ये शो होने नहीं देंगे।
Shocking! #ShehnaazGills fathers Blames makers For Arranging Swammar. He says we will not let it happen and will approach #ShivSena to help as he is Member of that party.
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 15, 2020
He even said she is paid only 10 Lakhs for BB13
Watch more here👇👇https://t.co/mCToJe3yxw
Bigg Boss 13 के बाद शुरू होगा शहनाज गिल का शो, 'मुझसे शादी करोगे' में रचाएंगी स्वयंवर
दरअसल, 'द खबरी' ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बताया गया कि शनाज के पिता ने चैनल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि अगर चैनल नहीं माना तो हम इसके लिए महाराष्ट्री की बड़ी पार्टी शिवसेना की मदद लेंगे। आपको यहां बता दें कि शहनाज के पिता शिवसेना के सदस्य है, वो पंजाब में शिवसेना की ओर से चुनाव भी लड़ चुके है। शहनाज के पिता का कहना है कि मेकर्स मेरी बेटी को पंजाब की कटरीना कैफ से पंजाबी की राखी सावंत बनाना चाहते है, मेरी बेटी की ये शादी मैं नहीं होने दूंगा। शहनाज के पिता का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला को शो जिताने के लिए मेकर्स ऐसा कर रहे है, क्योंकि वो जानके है कि शहनाज शो जीत रही है। इसलिए शो के खत्म होने से पहले ही प्रोमो रिलीज कर दिया गया ताकि फैंस शहनाज को वोट कम मिले।