Bigg Boss 13: टास्क में हाथापाई करने पर शहनाज गिल ने मांगी माफी, शेफाली ने चेहरे पर पोती मिट्टी
'बिग बॉस 13' में इन दिनों एपिसोड में घरवालों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। टास्क के दौरान शहनाज गिल और शेफाली बग्गा के बीच हाथापाई ने जमकर सुर्खियां बटोरी। फिजिकल होने को लेकर शहनाज गिल ने शेफाली बग्गा से माफी मांगी लेकिन शेफाली ने उन्हें इग्नोर कर दिया।

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार सिर्फ 4 हफ्तों में ही टिकट टू फिनाले किसी एक घरवालों को मिलेगा। वहीं इससे पहले घर में हो रहे टास्क घरवालों के बीच कड़वाहट पैदा कर रहे है। 'सांप सीढ़ी टास्क' के दौरान शेफाली बग्गा और शहनाज गिल के बीच हाथापाई देखने को मिली। जिसके लेकर शहनाज गिल ने टास्क के बाद शेफाली से माफी मांगी। लेकिन शेफाली ने उनकी माफी पर रिएक्ट नहीं किया और वहां से चली गई। शहनाज को अपनी इस गलती का पछतावा हुआ वो रोने लगी।
#ShehnaazGill ro rahi hai bohot, kya kar payengi woh yeh mahol tolerate?@BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/szmR11fJa4
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2019
वहीं बाहर जाकर शेफाली बग्गा शहनाज के फोटो पर पैरों से मिट्टी लगाती हुई नजर आई। इसके अलावा, टास्क रद्द होने के बाद पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ल के ग्रुप के बीच जमकर लड़ाई हुई। चाय पत्ती को लेकर आसिम रियाज और पारस छाबड़ा की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए... पारस ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर असीम उसके पास आया तो वो बिग बॉस की भी नहीं सुनेगा और उसे छोड़ेगा नहीं। जिसके चलते आखिरकार बिग बॉस को मोर्चा संभाला पड़ा और उन्होंने दोनों को शांत कराया।
Kho rahe hai sabhi gharwale ek ek karke apna aapa! Kaise karenge #BiggBoss yeh samasya hal?
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 25, 2019
Dekhiye #BiggBoss13 aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ya449DJJMJ
इसके बाद रश्मि देसाई और शहनाज के बीच भी बहस होती हुई देखने को मिली। रश्मि ने शहनाज को गिरी हुई औरत करार दिया। वहीं माहिरा शर्मा ने शहनाज गिल को मुंह तोड़ देने की धमकी दी। इस पर बिग बॉस ने फिर सभी घरवालों से शांत रहने के लिए कहा। वहीं घरवालों के रवैया से नाराज बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और आसिम रियाज को कन्फेशन रूम में बुलाया और तीनों को फटकार लगाई। साथ ही गुस्से को काबू में रखने की सलाह भी दी।
शेफाली बग्गा की नाराजगी आरती सिंह के साथ भी देखने को मिली। शेफाली ने आरती सिंह के साथ बेड शेयर करने मना कर दिया। शेफाली पारस से कहती है कि वो आरती के पास नहीं सोना चाहती। अगले दिन '3 इडियट्स' फिल्म का गाने 'आल इज वेल' से अगले दिन की शुरुआत होती है। गर्म माहौल के बीच दर्शकों के चेहरे पर हंसी तब आ जाती है जब शहनाज़ गिल बिग बॉस से मस्ती करती हुई नजर आती है। शहनाज कहती है कि उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाए। इसके बाद घरवालों को एक टास्क दिया जाता है। इस टास्क की संचालक माहिरा शर्मा और देबोलिना को बनाया जाता है। कुरकुरे खाने के टास्क में देवोलीना की टीम जीत जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App